- पुलिस लाइन में आयोजित की गई कार्यशाला

ALLAHABAD : मानव तस्करी एक संवेदनशील मामला है। इसे रोकने के लिए कंबाइंड एफर्ट की आवश्यकता है। इसी सिलसिले में सैटरडे को पुलिस और एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन में वर्कशाप आर्गनाइज की गई। इसमें मानव तस्करी रोकने के लिए जन सहभागिता को लेकर पुलिस वालों को अवेयर किया गया।

पुलिसिंग के दिए टिप्स

ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर एनजीओ चलाने वाले रविकांत ने कहा कि धारा फ्70 के अ‌र्न्तगत निर्भया कांड के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया कि वेश्यावृत्ति, बाल श्रम के मामलों में प्रशासन, महिला एवं बाल कल्याण समिति और रजिस्टर्ड एनजीओ के माध्यम से कार्रवाई कर सकता है। डीआईजी भगवान स्वरूप ने कहा कि सभी थानों में ऐसी कार्यशाला का आयोजन होना चाहिए। जिससे जागरूकता बढती रहे। कार्यशाला के दूसरे चरण में चीफ कामर्शियल मैनेजर रेलवे दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि जेजे एक्ट क्ख् सभी थानेदारों के लिए हथियार का काम करेगा। कार्यशाला में शार्ट मूवी के माध्यम से पुलिस की कार्यशैली पर चर्चा की गई। बताया गया कि रेड लाइट एरिया में रेड के वक्त किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। कार्यशाला में जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित कई अफसरों ने विचार रखे। संचालन सीओ नीति द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में कमिश्नर, डीएम, एसपी जीआरपी, एसडीएम फूलपुर राजकुमार द्विवेदी, सीओ अलका भटनागर, आईपीएस सचिन्द्र पटेल के अलावा विभिन्न थाने के थानेदार मौजूद रहे।