चरम पर उत्साह, बच्चों ने की बढ़चढ़कर भागेदारी

ALLAHABAD: वैसे तो कोई भी एक्टिविटी बच्चों को पार्टिसिपेशन के लिए अट्रेक्ट करती है। लेकिन बात जब उन्हीं के मन मुताबिक किसी प्रोग्राम की हो तो क्या कहने। ऐसी स्थिति में बच्चों का उत्साह अपने आप ही सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा आई नेक्स्ट और जीएम पेन रेनाल्ड्स की ओर से आर्गनाइज राइटिंग काम्पिटिशन में, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की।

तीन स्कूल में हुई एक्टिविटी

बता दें कि आई नेक्स्ट और जीएम पेन रेनाल्ड्स की ओर से सिटी के कॉलेजेस में राइटिंग काम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 27 जुलाई को कार्यक्रम गंगा गुरुकुलम फाफामऊ और बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी में हुआ था। वहीं दूसरी बार वेडनसडे को भी यह प्रोग्राम तीन स्कूलों में ऑर्गनाइज किया गया जिसमें वाईएमसीए सेनेट्री स्कूल एंड कॉलेज, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस एवं मदर्स प्राइड स्कूल रसूलाबाद के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

आगे निकलने की होड़

इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने मिला। प्रोग्राम की डिजाइनिंग से उत्साहित बच्चे खुद की लेखनी को जज किए जाने के लिए उत्साहित दिखे। इनमें तमाम बच्चे ऐसे भी रहे, जिन्होंने पहले अपनी राइटिंग पर उतना ध्यान नहीं दिया था। लेकिन जब उसी फार्मूले पर बेस करके प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला तो हर किसी में एक दूसरे से आगे निकल जाने की होड़ दिखी। इससे टीचर्स भी बेहद खुश नजर आए। थर्सडे को राइटिंग काम्पिटिशन का आयोजन पांच अलग अलग स्कूल्स में किया जाना है।

समय का रखना होगा ख्याल

मालूम हो कि आई नेक्स्ट और जीएम पेन रेनाल्ड्स की ओर से सिटी के 15 स्कूल्स में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को 45 मिनट का टाइम दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें राइटिंग शीट दी जाएगी। जिसमें दिए गए पैराग्राफ को स्टूडेंट्स को उसी सीट पर पूरी खूबसूरती के साथ दर्शाया जाएगा। प्रोग्राम में दो ग्रुप्स को प्रतिभाग करना है। फ‌र्स्ट ग्रुप में क्लास फिफ्थ व सिक्स्थ और सेकेंड ग्रुप में क्लास सेवन व एर्थ के बच्चे भाग लेंगे।

आज का काम्पिटिशन

--------------

- महर्षि महाप्रभु तेलियरगंज सुबह 8:30 बजे से

- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर स्कूल इंटर कॉलेज रसूलाबाद दोपहर 12 बजे से

- रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस सुबह 9 बजे से

- खेलगांव पब्लिक स्कूल झलवा सुबह 11 बजे से

- बिशप जार्ज स्कूल सिविल लाइंस 11 बजे से

यहां होना बाकी

----------

- विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा

- इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका

- एमएल कांवेंट स्कूल करेलाबाग

- बिशप जानसन स्कूल सिविल लाइंस

- आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुट्ठीगंज

- रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस

यह अनुभव अच्छा रहा है। प्रतियोगिता का कान्सेप्ट अच्छा है। इससे हमें अपनी कमियों पर फोकस करने का मौका मिला है।

चित्रांशी

हमें खुद को जज करने में हेल्प मिली है। इससे पता चला कि हमारे लेखन का कमजोर बिन्दु क्या है और कहां पर हमारी मजबूती है।

रमसा सबा

हम तो पहले से ही काफी उत्साहित थे। इसके लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी। देखिए अब आगे क्या होता है।

अमन पार्थ

प्रतियोगिता के नाम से ही आकर्षण पैदा होता है। इसमें पार्टिसिपेट करने का मौका मिलना ही बड़ी बात है।

विश्वास राजीव

मोटिवेट करने वाला प्रोग्राम है। हमें तो इस तरह के प्रोग्राम में भाग लेने में काफी मजा आता है।

अखिलेश यादव

इयर में कभी कभार ही हो। लेकिन ऐसी एक्टिविटी में बच्चों का पार्टिसिपेशन जरूरी है। इससे उन्हें आगे की तैयार के लिए दिशा मिलती है।

प्रिया मेहरोत्रा, प्रिंसिपल मदर्स प्राइड स्कूल

बचपन में माता पिता लेखनी पर ध्यान देने के लिए कहते थे। अब उसी विषय पर प्रतियोगिता होना अच्छी बात है।

विशेष कुमार द्विवेदी

मम्मी पापा ने इसके लिए ढेरों निर्देश दिए थे। मैने भी पूरे मन से लिखा है। अब तो केवल परिणाम का इंतजार रहेगा।

अंकित कुमार रावत

हमारे दोस्त सुबह से ही इसे लेकर व्याकुल थे। सबने दिल लगाकर लिखा है। यह सबके लिए प्रेरणा का श्रोत रहा है।

पुष्पेन्द्र सिंह

स्कूल में भी अलग अलग प्रकार की एक्टिविटी होती रहती है। ऐसे में इस काम्पिटिशन में भाग लेना हमेशा याद रहेगा।

राज शर्मा

मेट्रो सिटीज में अत्याधुनिक बदलाव आ रहे हैं। आप लोगों का प्रोग्राम भी उन्हीं में से एक है। इसे जिस तरह से डिजाइन किया गया है। वह मुझे पसंद आया।

प्रदीप त्रिपाठी, प्रिंसिपल ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल