बरेली(ब्यूरो)। रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में राजश्री कॉलेज में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण डॉ। अरुण कुमार ने रोजगार मेले का फीता काटकर इनॉग्रेशन किया। रोजगार मेले में 1144 को रोजगार मिला, जबकि 51 चयनित बेरोजगार अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र भी वितरित किया गया।

रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण डॉ। अरुण कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें और उच्च श्रेणी में अपनी दक्षता प्राप्त करें। ताकि किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को विभिन्न प्रकार प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। युवाओं को इसका भी लाभ लेना चाहिए और अपने परिश्रम से उन्नति के मार्ग अग्रसर करें। उन्होंने कहा जिन युवाओं को आज चयन हुआ है उन्हें भी अपनी कम्पनियों में मेहनत से कार्य कर आगे बढऩे के मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि एक-एक पौधा अवश्य लगाएं, पौधे ऐसे स्थान पर लगाएं जहां सुरक्षित रह सके, जिससे हम को लाभ मिल सके। इस अवसर पर मंत्री ने 51 चयनित बेरोजगार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।

अन्य विभागों की ली जाएगी हेल्प
वृहद रोजगार मेले में कुल 32 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 2215 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया। जिसके सापेक्ष विभिन्न कंपनियों में 1144 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन के 287 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सेवायोजन, बरेली मंडल त्रिभुवन सिंह ने अवगत कराया कि सेवायोजन विभाग वर्ष 2022-23 में श्रंखलाबद्ध तरीके से रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों में कौशल विकास मिशन, आईटीआई, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।

यह भी रहे मौजूद
रोजगार मेले में सीडीओ चन्द्रमोहन गर्ग,प्रिंसिपल संयुक्त निदेशक प्रिशि। एके राणा, आईटीआई से रामप्रकाश, रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस से डिप्टी डायरेक्टर त्रिभुवन सिंह, सहायक सेवायोजन अधिकारी हिमांशु सिंह, अनूप दुबे व राजश्री ग्रुप के सचिव राकेश कुमार अग्रवाल सहित अन्य अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।