- इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन को अपडेट करने का काम हुआ पूरा

BAREILLY:

रक्षाबंधन पर्व पर बहनें जनरल बस में ही नहीं बल्कि एसी और वॉल्वो बस में भी फ्री में सफर कर सकेंगी। इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम)को इसके लिए नए सॉफ्टवेयर से अपडेट करने का काम सैटरडे को पूरा कर लिया गया। बहनों के फ्री सफर के लिए बरेली डिपो में मौजूद सभी ईटीएम को 1.66 वर्जन से अपडेट किया गया है। अभी तक यह मशीने 1.65 वर्जन पर काम कर रही थी।

निकलेगा जीरो बैलेंस का टिकट

बरेली डिपो में करीब 173 ईटीएम हैं। जिसे अपडेट करने का काम सैटरडे को जोरशोर से चलता रहा। कर्मचारी पूरे दिन ईटीएम को नए सॉफ्टवेयर से अपडेट करते रहे। ट्राइमैक्स कंपनी के एफएमई टेक्नीशियन संजीव ने बताया कि सभी ईटीएम को नए वर्जन से अपडेट कर लिया गया है। बस कंडक्टर जैसे ही एक्स का बटन प्रेस करने पर जीरो बैलेंस का टिकट निकलेगा।

तो पैसा हो जाएगा रिफंड

परिवहन निगम बरेली परिक्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि महिलाएं जनरल बसों के साथ-साथ एसी और वॉल्वो बसों में भी फ्री में सफर कर सकती हैं। बशर्ते एसी और वॉल्वो बस में सीट खाली हो किसी का पहले से रिजर्वेशन न हो। जिन महिलाओं ने पहले से ही टिकट की एडवांस बुकिंग करा रखी है उनके टिकट का पैसा रिफंड हो जाएगा।

ईटीएम को नए सॉफ्टवेयर से अपडेट कर लिया गया है। महिलाएं सभी केटेगरी की बसों में फ्री सफर कर सकती हैं।

प्रभाकर मिश्रा, आरएम, परिवहन निगम बरेली परिक्षेत्र