बरेली(ब्यूरो)। एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों के पीलीभीत बाईपास स्थित महानगर कॉलोनी के ऑफिस, व्यवसायिक भवन, लॉन, बैंक, पेट्रोल पंप व खाली भूमि समेत करीब 70 करोड़ की संपत्ति पर मंगलवार को प्रशासन की टीम ने कब्जा ले लिया। पुलिस प्रशासन की टीम ने मुनादी कराकर भूमाफिया गैंग डी-160 के ऑफिस, व्यवसायिक भवन, लॉन व पेट्रोल पंप पर ताला लगा कर सील लगा दी। कब्जे के बाद मजिस्ट्रेट रामनयन ने कहा कि कार्रवाई के बाद भी यदि कोई अब संपत्ति का उपयोग करता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गैंगस्टर की हो चुकी है कार्रवाई
सरकारी और आमजन की भूमि पर कब्जा कर प्लॉटिंग करने में एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अरविंदर सिंह, हनी कुमार भाटिया, युवराज सिंह, व सतवीर सिंह का जिला स्तर पर भूमाफिया गैंग डी-160/23 पंजीकृत है। उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगस्टर)एक्ट-1986 में आरोपितों की पहले चरण में 35.11 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। दूसरे चरण में रविवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने 80.44 करोड़ की संपत्ति जब्त कर दी। जिसमें रविवार और सोमवार को प्रशासन ने करीब 11 करोड़ रुपए की संपत्ति पर कब्जा ले लिया था। वहीं तीसरे दिन मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने महानगर स्थित करीब 70 करोड़ की संपत्ति पर ढोल बजाकर मुनादी कराने के बाद कब्जा ले लिया। जिससे आरोपितों के पार्टनर्स में खलबली मची हुई है। जब्त की गई संपत्ति का प्रशासक मजिस्ट्रेट रामनयन को बनाया गया है।

बैंक नहीं किया सील
एलायंस बिल्डर्स की महानगर कॉलोनी स्थित एक भवन में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा संचालित है। जब्तीकरण की सूचना मिलने पर बैंक प्रबंधक रविंद्र कुमार ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आमजन की सहूलियत के लिए बैंक को सील न करने का अनुरोध किया था। मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने बैंक को छोडक़र महानगर स्थित एलायंस बिल्डर्स की सारी पर ताला लगाकर सील कर दिया। वहीं बैंक पर कब्जा तो ले लिया लेकिन आमजन की समस्या को देखते हुए सील नहीं किया। लेकिन बैंक प्रबंधक रविंद्र कुमार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी रेंट न दें। अब इस संपत्ति पर प्रशासन का कब्जा है। यदि आपने रेंट दिया तो आपके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मजिस्ट्रेट रामनयन सिंह, कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

बोले अधिकारी
एलायंस बिल्डर्स के महानगर कॉलोनी स्थित ऑफिस, बैंक, व्यवसायिक भवन व पेट्रोल पंप समेत करीब 70 करोड़ की संपत्ति डीएम के आदेश पर जब्त की गई है। यदि कोई अब इसका उपयोग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन की समस्या को देखते हुए बैंक पर कब्जा ले लिया है। लेकिन सील नहीं की है।
रामनयन सिंह, मजिस्ट्रेट