कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार ने वेडनसडे को रोकवाया निर्माण कार्य

>NAWABGANJ: नगर पालिका प्रशासन की ओर से निर्माण कराए जा रहे दुकानों का कार्य तहसीलदार ने वेडनसडे को रुकवा दिया। दरअसल, कोर्ट ने इस मामले में एक वाद पर दुकानों के निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक कार्य रोक दिया।

कोर्ट ने दिया आदेश

जिस दिन से पालिका परिषद ने दुकानों का निर्माण शुरू कराया उसी दिन से विरोध होना शुरू हो गया था। इसी क्रम में पालिका मार्केट के दुकानदार बबलू ने अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन 2 के कोर्ट मे बाद दायर कर दुकान के आगे निकल रहे रास्ते को 18 फीट रखे जाने की मांग की थी। न्यायालय ने बबलू की अर्जी को स्वीकार कर पालिका मार्केट को जाने बाले रास्ते को 18 फीट रखने के आदेश दिए। बब्लू ने साथियों के साथ डीएम से मिलकर न्यायालय के आदेश पर दुकानों के निर्माण को रुकवाने की अपील की। डीएम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार मलखान सिंह को रास्ते की माप कर न्यायालय के आदेश पर अमल कराने के आदेश दिए। तहसीलदार मलखान सिंह कस्बा लेखपाल प्रदीप गंगवार व धर्मेन्द्र कुमार इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा के साथ मौके पर पहुूंचे और रास्ते की माप की। मौके पर रास्ता कम होने पर नगर पालिका ने निर्माण रूकवा दिया। तहसीलदार मलखान सिंह ने बताया कि रास्ते की माप होने करने पर रास्ता न्यायालय के आदेश से रास्ता कम पाया गया। न्यायालय के आदेशानुसार निर्माण कार्य रुकवा दिया।