बरेली(ब्यूरो)। एमजेपीआरयू ने बीएड प्रवेश की पूल काउंसिङ्क्षलग में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 12,051 को सीट आवंटन कर दी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो। पीबी ङ्क्षसह के मुताबिक बीएड पूल काउंसिङ्क्षलग के लिए कुल 12,952 अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था। इनमें से 12,887 ने च्वाइस फीङ्क्षलग की थी। वहीं 65 अभ्यर्थियों ने च्वाइस फीङ्क्षलग नहीं की थी। सीट आवंटन किए गए लोगों में 12,051 में से 11,896 सामान्य व 155 ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं 836 लोगों को महाविद्यालय का आवंटन नहीं किया गया है। 13 से 15 नवंबर तक आवंटित महाविद्यालय का पत्र अभ्यर्थी डाउनलोड कर प्रवेश ले सकेंगे।

खाली सीटों की ली जाएगी जानकारी

प्रदेश के 19 राज्य विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले 2477 राजकीय, सहायता प्राप्त महाविद्यालय, स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में बीएड की कुल सीट 2,56,430 हैं। पहले राउंड के चार चक्र में हुई काउंसिङ्क्षलग के माध्यम से 1,17,630 सीट का आवंटन किया गया था। ऐसे में शेष रह गई सभी 1,48,362 सीटों को पूल काउंसिङ्क्षलग के माध्यम से भरा जाना था। इसमें से शनिवार को हुई पूल काउंसिङ्क्षलग के बाद सीट आवंटन में 12,051 सीट आवंटित की गई है। ऐसे में अभी भी 1,36,311 सीट शेष रह गई हैं। अब 16 से 20 नवंबर तक एमजेपीआरयू सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों से खाली रह गई सीटों की एक बार फिर से जानकारी लेगा। इसके बाद 21 से 25 नवंबर तक महाविद्यालय शेष रह गई सीटों पर सीधा प्रवेश ले सकेंगे।


यह भी जानें

12952 अभ्यर्थियों ने कराया पूल काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन
12887 अभ्यर्थियों ने फिल की कॉलेज च्वाइस
12,051 अभ्यर्थियों को पूल काउंसिङ्क्षलग में आंवटित हुई सीट
65 अभ्यर्थियों ने कॉलेज च्वॉइस फिल नहीं की
836 को महाविद्यालय नहीं हो सका आंवटन
13-से 15 नवम्बर तक आंवटित महाविद्यालय का पत्र अभ्यर्थी कर सकेंगे डाउनलोड
2,56,430 सीटें यूपी के सभी महाविद्यालयों में हैं बीएड की
1,36,311 सीटें बीएड की पूल काउंसलिंग के बाद रह गई खाली