-आरयू ने बीए, बीएससी और बीकॉम थर्ड ईयर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं

BAREILLY: आरयू ने एमएससी की काउंसलिंग की शुरुआत करने के साथ ही एलएलबी की काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एमएससी की काउंसलिंग खत्म होने के बाद ही एलएलबी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग स्टार्ट कर दी जाएगी। 14 जुलाई से आरयू में इसकी काउंसलिंग स्टार्ट होगी। आरयू ने बीए, बीएससी और बीकॉम थर्ड ईयर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिसके बाद ही काउंसलिंग का शेड्यूल बनाया है। ताकि स्टूडेंट्स के हाथ में थर्ड ईयर की मार्कशीट आ सके। एमएससी की काउंसलिंग 12 जुलाई को खत्म हो जाएगी।

तीन दिन चलेगी काउंसलिंग

एलएलबी के लिए काउंसलिंग तीन दिन ही 14, 15 और 16 जुलाई ही चलेगी। आरयू के मल्टिपरपज हॉल में सुबह 10:30 बजे से काउसंलिंग स्टार्ट होगी। पहले दिन 14 जुलाई को रैंक 1 से 150 तक के सभी वर्गो के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। जबकि 15 जुलाई को 151 रैंक से 425 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। काउंसलिंग के आखिरी दिन 426 रैंक से 700 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। काउंसलिंग के समय स्टूडेंट्स बतौर काउंसलिंग फीस 300 रुपए का ड्राफ्ट लाना होगा। जो वित्त अधिकारी, एमजेपीआरयू के नाम देय होगा। आरक्षण का लाभ प्रदेश के बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स को नहीं दिया जाएगा। वहीं डिफेंस कोटे का लाभ डिफेंस पर्सनल कोटे के साथ डोमीसाइल सर्टिफिकेट पर ही दिया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट के कोऑर्डिनेटर प्रों। वीपी सिंह ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स को मार्कशीट नहीं मिली है वे इंटरनेट की मार्कशीट लेकर आ सकते हैं।