- 15 जुलाई को आएगी पहली मेरिट लिस्ट, लेकिन काउंसलिंग लेट शुरू होगी

- अवकाश और सेमेस्टर एग्जाम्स के चलते काउंसलिंग नहीं शुरू होगी जल्द

<- क्भ् जुलाई को आएगी पहली मेरिट लिस्ट, लेकिन काउंसलिंग लेट शुरू होगी

- अवकाश और सेमेस्टर एग्जाम्स के चलते काउंसलिंग नहीं शुरू होगी जल्द

BAREILLY:

BAREILLY: बरेली कॉलेज के यूजी कोर्सेज में आवेदन करने की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है। कॉलेज ने अब लास्ट डेट बढ़ाने का मन नहीं बनाया है। क्8 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसकी लास्ट डेट फ्0 जून रखी गई थी। कॉलेज ने दो बार डेट बढ़ाई। पहले बढ़ाकर ब् जुलाई की गई और फिर बाद में उसे 8 जुलाई कर दी गई। लास्ट ईयर के मुकाबले काफी कम आवेद फॉर्म जमा हुए हैं। ऐसे में कॉलेज ने फिर से लास्ट डेट बढ़ाने से मना कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब मेरिट बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। बीसीबी इस मेरिट जल्दी जारी कर देगा, लेकिन काउंसलिंग प्रोसेस काफी लेट शुरू होगी।

एक सीट पर फ् स्टूडेंट्स

बीसीबी के बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्सेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। बीए की क्8ब्0, बीकॉम की क्0ब्0, बीएससी मैथ्स की 880 और बीएससी बायो की 7ख्0 सीटें हैं। टोटल ब्,ब्80 सीटें हैं। हर सीट पर कम से कम तीन स्टूडेंट्स ने दावेदारी की है। अभी फॉ‌र्म्स की शॉर्टिग चल रही है। ऐसे में हर कोर्सेज के लिए अलग-अलग फॉ‌र्म्स की संख्या की स्पष्ट जानकारी नहीं है।

लास्ट ईयर के मुकाबले कम हुए आवेदन

बीसीबी में इस बार स्टूडेंट्स का रुझान गिरा है। लास्ट ईयर के मुकाबले न केवल कम आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं, बल्कि आवेदन फॉर्म बिके भी कम हैं। लास्ट ईयर करीब क्9,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन फॉर्म लिए थे। वहीं करीब क्8,000 स्टूडेंट्स ने फॉर्म जमा किए थे। इस बार बीसीबी ने करीब ख्0,000 आवेदन फॉर्म बांटने का लक्ष्य रखा था। एक अनुमान के मुताबिक करीब क्म्,000 आवेदन फॉर्म बिके हैं। जबकि इसके मुकाबले क्ब्,भ्00 स्टूडेंट्स ने ही फॉर्म जमा किए हैं।

लेट शुरू होगी काउंसलिंग

बीसीबी भले ही मेरिट सूची जल्द जारी कर देगा, लेकिन काउंसलिंग जल्द शुरू नहीं कर पाएगा। एक तरफ समेस्टर एग्जाम चल रहे हैं। वहीं समर वेकेशंस के चलते अधिकांश टीचर्स अवकाश पर हैं। जो प्रजेंट हैं वे सेमेस्टर एग्जाम्स में बिजी हैं। इसके चलते काउंसलिंग लेट शुरू करने का डिसिजन लिया है। डीएसडब्ल्यू डॉ। डीके गुप्ता ने बताया कि क्भ् जुलाई को पहली मेरिट जारी कर दी जाएगी। लेकिन कट-ऑफ जारी कर काउंसलिंग की प्रक्रिया ख्0 के बाद ही शुरू हो पाएगी। संभावना जताई जा रही है कि ख्0 या ख्क् जुलाई से काउंसलिंग स्टार्ट कर दी जाए।