रिकॉर्ड न मिलने पर सहायक नगर आयुक्त को मेयर की फटकार

सीबीगंज मार्केट में दुकानों की नीलामी न कराने पर भी चेतावनी

BAREILLY:

नगर निगम के ठीक सामने बनी एलेन मार्केट से 4 दुकानें गायब हो गई हैं। निगम की ओर से बनाई गई इस मार्केट की 4 दुकानों का पिछले करीब 13 साल से रिकॉर्ड ही मेंटेन न हो सका है। दुकानों का अलॉटमेंट होने के बाद से न तो प्रीमियम का भुगतान हुआ। न ही दुकानों से निगम को इस दौरान किराया ही मिला। अधिकारियों की लापरवाही भी ऐसी कि दुकानों की दोबारा नीलामी कर किराए पर उठाने की कवायद भी ठंडे बस्ते में पड़ी रही। इस लापरवाही पर ट्यूजडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर का गुस्सा फूट पड़ा। अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त विकास सेन और सीटीएओ राकेश कुमार सोनकर को तलब कर लिया। एलेन मार्केट की इन दुकानों की फाइल देखी तो कई रिकार्ड गायब मिले। इस पर मेयर ने सहायक नगर आयुक्त को फटकार लगाई। साथ ही चारों दुकानों की नीलामी और किराया वसूली के निर्देश जारी किए।

दुकानें बनी, पर फायदा नहीं

एलेन मार्केट के ऊपरी तल पर बनी 4 दुकानों का विवाद काफी पुराना है। दुकानों के मालिकाना हक को लेकर ही विवाद सामने आ गया था। जांच पड़ताल में काफी गड़बडि़यां मिली थी। इस पर मेयर ने करीब तीन महीने पहले भी निर्देश दिए थे। दुकानों से प्रीमियम राशि व किराया न मिलने से निगम को लाखों का रेंट में नुकसान हुआ। वहीं सीबीगंज में भी निगम की ओर से करीब डेढ़ दर्जन दुकानें बनाई गई। लेकिन निर्माण पूरा होने के बावजूद इनकी नीलामी की प्रोसेस शुरू नहीं हुई। इन दुकानों के रिकार्ड में भी कमी मिलने पर मेयर ने नाराजगी जताई। मेयर ने सहायक नगर आयुक्त को जल्द नीलामी करने और रिका‌र्ड्स दुरुस्त करने की चेतावनी दी।

---------------------