-कमिश्नरी से सामने सड़क पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर्स, ट्रैफिक किया डायवर्ट

-कमिश्नर के बाहर आकर ज्ञापन लेने के बाद ही खत्म किया प्रदर्शन

>BAREILLY: पांच दिन से दामोदर पार्क में प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मंडे को रोड पर उतर आई। कर्मचारी एसोसिएशन बरेली के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां दामोदर पार्क से कमिश्नरी पर पहुंची और प्रदर्शन किया। रोड पर खड़ी हो गई और जाम लगा दिया। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस को सर्किट हाउस चौराहा से रूट डायवर्जन करना पड़ा। करीब एक घंटे बाद कमिश्नर बाहर आए और ज्ञापन लेकर शासन तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिसके तुरंत बाद प्रदर्शन खत्म हो गया।

18,000 रुपए मानदेय की मांग

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग किया कि उन्हें सरकार नियमित करे और मानदेय 3 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपए किया जाए। इसके अलावा सहायिका को मानदेय 9 हजार रुपए दिया जाए। अलग-अलग राज्यों में मिलने वाली सुविधाओं को भी लागू किया जाए। उनका कहना था कि वे अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। कई जगह ज्ञापन दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री टोपी लगाए हुई थीं। टोपी पर लिखा था कि या तो मानदेय दो 18 हजार या मौत दो अखिलेश सरकार। सभी ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान सीओ सिटी फ‌र्स्ट, सीओ सिटी टू और एसएचओ कोतवाली भी पहुंचे और सभी को काफी देर तक समझाया। दमखोदा ब्लॉक की आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ड्रेस जलाकर विरोध जताया।