बरेली(ब्यूरो)। शादी के सीजन में आम आदमी की जेब पर इस बार महंगाई की काफी मार पड़ रही है। सभी सामान से लेकर मैरिज हॉल की बुकिंग तक हर वस्तु के दाम आसमान पर पहुंच गए हैैं। ट्रांसपोर्टेशन, लेबर कॉस्ट व कोविड के खर्च में होने वाली बढ़ोतरी से इनके दामों में असर आया है। लाइटिंग, फोटोग्राफी से लेकर ब्यूटीशियन तक का खर्च आसमान छूने लगा है। इसकी मार सबसे अधिक लोअर मिडिल क्लास के लोगों पर पड़ी है। ऐस माहौल में दूल्हा या दुल्हन बनना इस बार अधिक महंगा साबित हो रहा है।

बैैंड के बढ़े दाम
बैैंड की बुकिंग कॉस्ट 30 हजार से बढक़र 35 हजार तक हो गई हैैं। बैैंड वालों की मानें तो लेबर कॉस्ट 300 से बढक़र अब 450 रुपए हो गई है। साथ ही एक कार्यक्रम में करीब 35 लोगों का ग्रुप लगाया जाता है। उनकी दिहाड़ी भी काफी हो गई है। इसके साथ ही बग्घी, बैैंड और लाईट्स का खर्च भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुका हैै।

मैरिज हॉल हुए महंगे
मैरिज हॉल ओनर्स के अनुसार शादी को लेकर कई महीने पहले हॉल की बुकिंग हो जाती हैैं। महंगाई बढऩे के बाद से सभी आईटमों के दाम बढ़ गए हैैं। पहले जो बुकिंग एक लाख रुपए में होती थी। वह इन दिनों लगभग डेढ़ लाख तक पहुंच गई है। महंगाई के कारण इन दिनों कैटरिंग व डेकोरेशन की कॉस्ट भी काफी बढ़ चुकी हैैं। पहले के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

मेवे की टोकरी के भी बढ़े दाम
मेवा व्यापारियों का कहना है कि कोविड व शिपिंग कॉस्ट बढऩे के कारण मेवे के दामों में भी बढ़ोतरी हुई हैै। इससे आम आदमी की पहुंच से ड्राई फ्रूट्स दूर होते जा रहे हैं। शादी को लेकर हमारे यहां कस्टमाइज टोकरी बनाई जाती हैं। मेवे के दामों में बढ़ोतरी होने से टोकरी पर काफी फर्क पड़ रहा है।

सजावट के दाम भी आसमान पर
शादी के सीजन में इलैक्ट्रॉनिक उपकरण भी महंगे हो चुके हैैं। व्यापारी के अनुसार पहले के मुकाबले अब उपकरणों के दामों में करीब 35 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई हैैं। इसके साथ ही शादी के अवसर पर डेकोरेशन में इस्तेमाल होने वाले फूलों की कीमत जो पहले 10 रुपए से शुरू होती थी। वहीं शादी के सीजन के शरू होने के साथ ही 20 से 25 रुपए तक हो गई हैैं।

परेशानी में आम आदमी
शादी के सीजन की शुुरुआत के साथ ही मार्केट में लोग सामान लेने के लिए जुट रहे हैैं। आंवला निवासी ब्रजेश अपनी भतीजी के लिए शहर के मार्केट शादी का सामान लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हम बाजार में शादी की खरीददारी करने आए थे। लेकिन, इतनी महंगाई कभी नहीं देखी। जितना बजट बनाया था, उससे ज्यादा का सामान खरीदना पड़ा। इसी के साथ शादी के लिए हॉल बुक किए थे, वो भी पहले के मुकाबले अब पांच हजार ज्यादा में बुक हुआ हैै। इसी तरह नरियावल से शादी की खरीददारी करने आए रत्नेश ने बताया कि पहले से ही काफी आर्थिक तंगी है। उस पर इस तरह शादी का सामान महंगा होने से सारा बजट गड़बड़ हो गया हैैं। मार्केट में सोना-चांदी से लेकर फर्नीचर सब के दाम आसमान छू रहे हैैं। ऐसे में आम आदमी के लिए शादी करना भी काफी मंहगा हो गया हैैं।

वर्जन
शादी के सीजन शुरू होने के साथ बुकिंग तो हो रही हैैं। लेकिन, महंगाई के कारण पहले के समान लाभ नहीं हो पा रहा है। कस्टमर की जेब पर अधिक भार न पड़े, इसलिए दामों में विशेष परिवर्तन नहीं किया गया हैै।
-शाहिद हुसैन, अध्यक्ष, बरेली बैैंड ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन

शादी के सीजन में पहले से ही मैरिज हॉल की बुकिंग होना शुरू हो जाती हैैं। कैटरिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक के दाम बढऩे से पहले के मुकाबले अब लाभ नहीं हो रहा हैै। महंगाई बढऩे से असर पड़ रहा है।
-गोपेश अग्रवाल, अध्यक्ष, बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन

इस बार डीजल, कैटरिंग व अन्य चीजों पर महंगाई बढऩे के साथ ही मैरिज हॉल की बुकिंग में भी महंगी हुई है। पहले जो मैरिज हॉल एक लाख रुपए में बुक हो जाता था। अब वह लगभग डेढ़ लाख रुपए का पड़ रहा है। इस कारण कस्टमर के साथ ओनर पर भी महंगाई की मार पड़ रही हैैं।
-अजीत गुप्ता, महामंत्री, मैरिज हॉल एसोसिएशन

फैक्ट एंड फिगर
35,000 में पहले होती थी बैंड की बुकिंग
40,000 रुपए में अब बुक हो रहा बैंड
1,00,000 रुपए में पहले बुक होता था बारात घर
1,35,000 रुपए में अब हो रही बुकिंग

मेेवे कोविड से पहले अब
बादाम 700 800
काजू 650 700
तरबूज बीज 250 350
छुआरा 200 225

इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों के दामों में 35 से 40 प्रतिशत की बढ़त।
कैटरिंग के दामों में भी 10 से 15 प्रतिशत की हुई वृद्धि