-मेले में लोगों ने जमकर की खरीदारी उठाया लुत्फ

-हैंडी क्राफ्ट मेले में ग्राहकों की सुविधा के लिए कैशलेस व्यवस्था

>BAREILLY: संडे को मौसम ने करवट ली तो लोगों ने घर से निकलकर अर्बन हाट में लगे हैंडी क्राफ्ट बरेली एक्सपो 2016 का जमकर लुत्फ उठाया। लोग परिवार के साथ मेले पहुंचे। इस दौरान बाल मिठाई, आचार, कालीन, पटियाला सूट और फर्नीचर की जमकर खरीदारी की। जिससे दुकानदारों के चेहरे भी खिले दिखे। वहीं मेला आयोजक नफीस मलिक और अकरम खां ने बताया कि मेले में कई राज्यों से आए हुए दुकानदारों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कैशलेस की व्यवस्था भी उपलब्ध कर रखी है। ताकि लोग कैश की कमी के चलते खरीदारी से चूक न जाएं।

दुकानों पर कइर् वैराइटी

बरेली एक्सपो 2016 हैंडी क्राफ्ट मेला में दुकानों पर अलग-अलग सामान की कई वैराइटी उपलब्ध है, जो कि ग्राहकों को खूब लुभा रही है। राजस्थान से नमकीन की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि उनके पास नमकीन की करीब एक दर्जन वैरायटी है लेकिन कीमत एक ही रखी है। 280 रुपए की 400 ग्राम है। कश्मीर से आए शहनवाज ने बताया कि उनके पास कश्मीरी गर्म कपड़ों में 650 रुपए से लेकर 7000 तक कीमत के शॉल आदि गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। सहारनपुर से फर्नीचर की दुकान लगाने वाले मोहम्मद शमीम ने बताया कि वह काफी समय से मेले और प्रदर्शनी में दुकान लगाते हैं। उनके पास आठ सौ से 25 हजार रुपए कीमत तक का फर्नीचर उपलब्ध है। इसके साथ चीनी के बर्तन, कश्मीरी ड्राई फ्रूटस आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी।