डेढ़ साल के मासूम में मिले लक्षण, जांच को पीजीआई भेजा गया सैंपल

BAREILLY:

बरेली में डेंगू से पहले जापानी इंसेफलाइटिस, जेई ने अपना डर दिखाना शुरू कर दिया है। बरेली में सस्पेक्टेड जेई से पीडि़त एक और बच्चे का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज शुरू हुआ है। टयूजडे को बच्चे की हालत बिगड़ने पर नर्सिग स्टाफ ने ऐहितायतन बच्चे का सैंपल लेकर जेई बीमारी की कंफर्मेशन के लिए पीजीआई लखनऊ भेजा है। बच्चे की हालत बेहद नाजुक है। बच्चा वार्ड में बेड नम्बर 8 पर उसका इलाज चल रहा है। पिछले दो हफ्तों में सस्पेक्टेड जेई बीमारी की चपेट में आने वाले बच्चों का आंकड़ा बरेली में बढ़ता जा रहा है। हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट किसी भी केस में जेई के कंफर्म होने की बात नहीं कर रहा।

15 दिन से हालत बिगड़ी

बदायूं डिस्ट्रिक्ट के पोस्ट धनारी गांव विराधरी निवासी महिपाल पेशे से मजदूर हैं। उनकी वाइफ सुनीता व डेढ़ साल के बेटे रोहित की दो हफ्ते पहले बुखार से तबीयत बिगड़ गई। वाइफ की तबीयत में तो सुधार हो गया। लेकिन मासूम को तेज बुखार बना रहा। निजी डॉक्टर से इलाज में फायदा न हुआ। संडे को बच्चे की तबीयत बेहद बिगड़ गई तो परिजन व रिश्तेदारों ने बच्चा वार्ड में एडमिट कराया। बच्चे को फिलहाल ऑक्सीजन पर रखा गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चे का वजन भी बेहद कम है। वहीं परिजनों ने बच्चे की गंभीर हालत होने के बावजूद हॉस्पिटल तक लाने में देरी की। फिलहाल बच्चे को 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

---------------------