डेंगू वार्ड के नाम पर सुविधाएं नदारद, एक वार्ड में दो-दो मरीज, मिली खामियां

अलापुर वार्ड सदस्य की मौत पर दातागंज विधायक के रिश्तेदार ने की थी कंप्लेन

BAREILLY:

चौपुला चौराहा स्थित दीपमाला हॉस्पिटल में मरीजों को मुहैया इलाज में खामियां मिलने पर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने सैटरडे को छापा मारा। सीएमओ डॉ। विजय यादव के निर्देश पर छापा मारने पहुंची टीम को हॉस्पिटल में तमाम खामियां मिली। डिप्टी सीएमओ डॉ। रमेश चंद्रा और डॉ। डीपी सिंह की अगुवाई में पहुंची टीम हॉस्पिटल के सेकंड फ्लोर पर बने डेंगू वार्ड में पहुंचे। वार्ड में डेंगू के मरीजों को अन्य मरीजों के साथ ही इलाज दिया जा रहा था। किसी मरीज के बेड पर मच्छरदानी नहीं लगी थी। वहीं कई प्राइवेट वार्डो में दो-दो मरीज एडमिट थे। टीम को वार्ड में काफी गंदगी दिखी साथ ही मरीजों की चादरें गंदी थी, जिनमें से बदबू अा रही थी।

सीएमओ को दी जांच रिपोर्ट

बदायूं में दातागंज में अलापुर वार्ड 11 के सदस्य हेम सिंह शाक्य को 3 दिन पहले बीमार पड़ने पर परिजनों ने दीपमाला हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। डॉक्टर्स ने मरीज में डेंगू के लक्षण मिले। इलाज के बावजूद हालत ठीक न होने पर परिजनों ने मरीज को डिस्चार्ज करने को कहा। आरोप है कि डाक्टर्स ने मरीज को डिस्चार्ज न किया। सैटरडे सुबह मरीज की मौत हो गई। इस पर दातागंज विधायक के रिश्तेदार रवि शाक्य ने फोन पर सीएमओ बरेली से कंप्लेन कर हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया। जांच टीम ने हॉस्पिटल की खामियों की रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी।