जोगी नवादा में रामलीला का मंचन शुरू

- शहर में कई स्थानों पर जल्द शुरू होंगी रामलीलाएं, चल रही रिहर्सल

BAREILLY

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जयकारे संडे को नाथ नगरी में शुरू हो गए। इसी के साथ वर्षो पुरानी चौधरी तालाब और जोगी नवादा में रामलीलाओं का मंचन भी शुरू हो गया। पहले दिन उद्घाटन के साथ ही मनमोहक लीला का मंचन कलाकारों ने किया।

मनमोहक लीला का किया मंचन

श्री रामलीला परिषद की ओर से जोगी नवादा में शाम विश्व मोहिनी स्वयंवर, शिवगणों और भगवान को शाप, नारद मोह भंग करने समेत अन्य लीला का मंचन किया गया। वृंदावन से आई श्री बांके बिहारी रासलीला व राम लीला मंडल के कलाकारों ने अपनी मनमोहक अदाकारी से लोगों का मन मोह लिया। इससे पूर्व रामलीला मेले का उद्घाटन महापौर डॉ। आईएस तोमर, शहर विधायक डा। अरुण कुमार, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू, अध्यक्ष सुरेश राठौर ने दीप जलाकर किया।

शाम को किया भूमि पूजन

इससे पहले शाम चार बजे मेला स्थल पर भूमि पूजन किया गया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 18 दिन तक सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक कृष्णलीला और शाम को साढ़े आठ बजे से देर रात तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। उधर, महारानी लक्ष्मीबाई रामलीला समिति की ओर से चौधरी तालाब मैदान पर रामलीला का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। समिति अध्यक्ष एसीएम टू देवेश श्रीवास्तव पूजन में बैठे। पहले दिन गणेश पूजन व हनुमान भगवान के जन्म की लीला हुई। लीला का मंचन हरि चरित्र आदर्श रामलीला कमेटी, बदायूं के कलाकारों ने किया। इस दौरान इंस्पेक्टर किला मो। कासिम, गोपेश अग्रवाल, घासीराम अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, सिया राम सागर, शांतनु रोहतगी, रामनिवास मिश्रा आदि मौजूद रहे।