-न्यूजपेपर में एड देखकर दो कंपनियों में किया अप्लाई

-कागज पूरे करने के बहाने अलग-अलग जमा कराए रुपए

BAREILLY: 2 परसेंट पर फाइनेंस कंपनी में लोन दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वालों ने दो कंपनियों के एड न्यूजपेपर में दिए थे। पीडि़त से ठगों ने कागजात पूरे करने के बहाने अकाउंट में रुपए जमा कराए। पीडि़त ने सीओ थर्ड के पास मामले की शिकायत की है।

बार-बार जमा करा रहे थे फीस

फर्रासी टोला निवासी जुबैर वारसी का आरोप है कि उन्होंने न्यूजपेपर में एड देखा था कि हिंदुस्तान फाइनेंस कंपनी 2 परसेंट पर लोन दे रही है। जब उसने एड में दिए गए नंबर पर फोन किया तो मोनिका शर्मा नाम की महिला ने फोन रिसीव किया। उसके बाद उससे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात मेल आईडी पर मंगाए गए। दूसरे दिन ही फोन आया कि आपका लोन पास हो गया है। जिसके बाद उससे पहली बार 1850 रुपए फीस अकाउंट में जमा कराई। फिर फोन आया कि चेक तैयार है टीआरएफ फीस जमा करनी है। इसके लिए दो बार में 10,150 रुपए जमा कराए। जिसके बाद फिर से 16 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा । इस पर जब उन्होंने मना किया तो उसने लोन देने से मना कर दिया। इसी तरह टाटा फाइनेंस के एड में फोन किया तो विपुल भारद्वाज ने फोन रिसीव किया। यहां भी उससे 5200 रुपए जमा करा लिए गए और फिर 20 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। जब उसने जमा करने से मना किया तो लोन पास होने से साफ इनकार कर दिया।