-26 साल से अधिक कैंडिडेट्स को एडमिशन का मौका नहीं देने पर किया हंगामा

-हंगामे के बाद कॉलेज ने मानी मांगें, पीजी में रजिस्ट्रेशन की फीस की कम

BAREILLY

बीसीबी में 26 वर्ष की उम्र से अधिक वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन न लेने और रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाए जाने से नाराज एबीवीपी मेंबर्स ने थर्सडे को प्रिंसिपल ऑफिस में जमकर हंगामा काटा। कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा होने पर कॉलेज मैनेजमेंट 26 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेट्स से 24 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। साथ ही पीजी की रजिस्ट्रेशन की फीस 50 रुपए कम कर दी है। दोनों मांगे पूरी होने पर हंगामा कर रहे छात्र मानें। डीएसडब्ल्यू ने बताया जो स्टूडेंट्स अब तक आवेदन कर चुके हैं, कॉलेज उनकी बढ़ी हुई फीस वापस करेगा।

आवेदन के लिए सिफर् तीन दिन

बीसीबी ने ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस में एक चूक करते हुए यह लिख दिया कि यूजी में एडमिशन के वे कैंडिडेट्स अप्लाई न करें जिनका जन्म एक जुलाई 1990 से पहले का हुआ हो। इसके बाद एबीवीपी मेंबर्स ने थर्सडे को प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव के कार्यालय में जमकर हंगामा किया। इस पर कॉलेज ने चूक स्वीकार की और स्टूडेंट्स को 24 जुलाई तक एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए वेबसाइट को तीन दिन के लिए ओपन कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीजी रजिस्ट्रेशन की फीस 150 रुपए के घटाकर 100 रुपए कर दी। इस मौके पर जिला संयोजक अवनीश चौबे, राहुल चौहान, अजीत पटेल, सिद्धार्थ रस्तोगी, मोहित सिंह, मंयक शर्मा, शोभित, हेमंत आदि मौजूद रहे।