-स्टूडेंट्स को तीन प्रैक्टिकल सब्जेक्ट दे दिए एक साथ

-फार्म भरने में हो रही हैं दिक्कतें, स्टूडेंट्स लगा रहे कॉलेज के चक्कर

BAREILLY: बीसीबी में ऑनलाइन एडमिशन का फार्म भरते वक्त एजेंसी से हुई टेक्निकल प्रॉब्लम का खामियाजा स्टूडेंट्स को एग्जाम फार्म भरते वक्त भुगतना पड़ रहा है। स्टूडेंट्स अपना एग्जामिनेशन फार्म नहीं भर पा रहे हैं। वेडनसडे को स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने इंग्लिश डिपार्टमेंट की प्रोफेसर को समस्या निस्तारण की जिम्मेदारी सौंप दी है।

भरे जा रहे हैं एग्जामिनेशन फार्म

यूनिवर्सिटी ने रेगुलर और एक्स स्टूडेंट्स के लिए एग्जामिनेशन फार्म भरने के लिए यूजी और पीजी के फार्म अपलोड किए हैं। इसके अलावा फार्म भरने की लास्ट डेट 20 दिसंबर फिक्स की है, लेकिन बीसीबी में ऑनलाइन एडमिशन का ठेका लेने वाली एजेंसी की चूक का खामियाजा अभी तक स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, एजेंसी ने बीए के अधिकांश स्टूडेंट्स को जो एडमिट कार्ड दिया है। उसमें तीन प्रैक्टिकल सब्जेक्ट मसलन, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी और फिलॉसफी एक साथ दे दिया है। जबकि, नियमानुसार स्टूडेंट्स दो प्रैक्टिकल सब्जेक्ट का ही चुनाव कर सकता है। ऐसे में एग्जामिनेशन फार्म भरते वक्त स्टूडेंट्स को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव को अपना दुखड़ा सुनाया। स्टूडेंट्स की परेशानियों को समझते हुए प्रिंसिपल ने इंग्लिश डिपार्टमेंट की प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा को सब्जेक्ट करेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी है।