हिन्दी का सेमिनार रद कराने की मांग पर अड़े एबीवीपी कार्यकर्ता

<हिन्दी का सेमिनार रद कराने की मांग पर अड़े एबीवीपी कार्यकर्ता

BAREILLY

BAREILLY

बीसीबी में चल रहा हिन्दी सेमिनार मंडे को भी हंगामे व बवाल के चलते विवादित रहा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हिन्दी सेमिनार का आयोजन बंद न होने पर मंडे को भी जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। एबीवीपी कार्यकर्ता संडे को सेमिनार के पहले दिन बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर व साहित्यकार प्रो चौथीराम यादव की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से खासे भड़के थे। एबीवीपी कार्यकर्ता मंडे को भी बीसीबी कैंपस में प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इस पर प्रिंसिपल से एबीवीपी कार्यकर्ताओं की तीखी बहस हो गई। सूचना मिलते ही चीफ प्रॉक्टर और पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। चीफ प्रॉक्टर डॉ। एसपी मौर्य ने कार्यकर्ताओं को समझाकर मामला शांत कराया।

शर्ट उतारकर जताया विरोध

हिन्दी डिपार्टमेंट की ओर से 'हिन्दी की विकास यात्रा में सूचना एवं प्रौद्योगिकी का योगदान' विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। प्रो। चौथीराम यादव के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर दिए गए विवादित बयान ने काफी तूल पकड़ लिया था। एबीवीपी ने प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और सेमिनार को रद करने की मांग की थी। एबीवीपी के दबाव में कॉलेज प्रशासन ने संडे को प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज करा दिया, लेकिन सेमिनार रद नहीं किया। मंडे को सभागार रूम में सेमिनार की जैसे ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को भनक लगी, वे विरोध जताने सभागार पहुंचे। एबीवीपी कार्यकर्ता सेमिनार रूम के सामने ही शर्ट उतारकर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी सेमिनार कराने पर आपत्ति जताई।

------------------------------