-वेडनसडे को दोनों गेट का किया निरीक्षण

-स्टूडेंट्स को दी क्लास अटेंड करने की नसीहत

BAREILLY

बीसीबी प्रिंसिपल ने वेडनसडे को कॉलेज कैंपस में अनुशासन व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें कैंपस में अराजक तत्व खड़े मिले। प्रिंसिपल ने उन्हें वहां से भगाया। साथ ही स्टूडेंट्स को क्लास अटेंड करने की नसीहत दी। वहीं, प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज में अनुशासन व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

क्लास अटेंड करने के लिए दौड़े प्रोफेसर्स

वेडनसडे को करीब सुबह दस बजे बीसीबी प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ऑफिस पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कॉलेज की अनुशासन व्यवस्था को परखा। बीबीए डिपार्टमेंट में पहुंचे, जहां उन्हें अराजक तत्वों और स्टूडेंट लीडर का जमावड़ा मिला। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से अराजक तत्वों को बाहर कराया। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा कैंपस में दिखाई दिए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रिंसिपल कैंपस में जगह-जगह निरीक्षण करते हुए पूर्वी गेट पहुंचे। यहां भी बैरियर के पास बाहरी छात्र दिखाई दिए। साथ ही कुछ स्टूडेंट्स क्लासेज बंक करके स्टूडेंट लीडर के साथ गप्पे लड़ा रहे थे। इस पर प्रिंसिपल ने सभी फटकार लगाई। साथ ही स्टूडेंट्स को हिदायत दी कि रेगुलर क्लासेज अटेंड नहीं किए, तो पैरेंट्स को सूचना दी जाएगी। वहीं, प्रिंसिपल के इस निरीक्षण के कैंपस में खलबली मच गई। डिपार्टमेंट में बैठकर गप्पे लड़ा रहे, प्रोफेसर्स भी क्लास अटेंड करने के लिए दौड़े।