-प्रिंसिपल ने फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर के नाम का किया था ऐलान

>BAREILLY

बीसीबी के छात्रसंघ चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ। संजीव सक्सेना ने चुनाव अधिकारी बनने से इनकार कर दिया है। वेडनसडे छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद प्रिंसिपल ने उनके चुनाव अधिकारी बनाए जाने की घोषणा की थी।

हसरत रह गई थ्ाी अधूरी

2013-14 शैक्षिक सत्र में भी बीसीबी ने छात्रसंघ के चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रत्याशी तैयारियों में जुटे थे कि इस दौरान हंगामा हो गया। जिससे कॉलेज की छवि काफी धूमिल हुई। इस कारण कॉलेज ने चुनाव कराने से इनकार कर दिया। 2014-15 में भी चुनाव नहीं हो सके। 2015-16 के शैक्षिक सत्र में चुनाव की मांग ने फिर जोर पकड़ा। कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। स्टूडेट लीडर भूख हड़ताल पर बैठे। लेकिन हर बार कॉलेज मैनेजमेंट ने उन्हें चुनाव कराने का लॉलीपॉप देकर टाल दिया था, लेकिन चुनाव नहीं कराए। 2016-17 का शैक्षिक सत्र के लिए वेडनसडे को प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने फिजिक्स डिपार्टमेंट के डॉ। संजीव सक्सेना को चुनाव अधिकारी तैनात किया। साथ ही लिंगदोह कमेटी के आधार पर चुनाव कराने के निर्देश दिए। लेकिन थर्सडे को डॉ। संजीव सक्सेना ने चुनाव अधिकारी बनने से इनकार कर दिया। इसके चलते बीसीबी की चुनावी तैयारियों को झटका लगा है। उनके इस कदम से कॉलेज मैनेजमेंट के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है कि अब किसे यह जिम्मेदारी सौंपी जाए।