बरेली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम बार क्लासिक कॉलेज आफ लॉ में प्रथम रमेश कुमार मल्होत्रा रमी मेमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन में सेमीफाइनल और फाइनल में तीन मूट कोर्ट की स्थापना की गई। मूट कोर्ट में ज्यूरी न्यायमूर्ति मुशफ्फे अहमद इलाहाबाद उच्च न्यायालय, अतिरिक्त महाअधिवक्ता उत्तर प्रदेश शासन अनिल प्रताप सिंह, एडिशनल डायरेक्टर अभियोजन अवधेश पांडे, अधिवक्ता राधा कमल सारस्वत पूर्व अध्यक्ष बरेली बार एसोसिएशन, प्रिया मिश्रा पीसीएसजे, प्रवक्ता नईमुद्दीन व अमित कुमार को नियुक्त किया गया। प्रथम सेमी फाइनल में छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ व बरेली कॉलेज बरेली की प्रतिस्पर्धा में बरेली कॉलेज विजेता रहा।

लखनऊ रहïा उप विजेता
द्वितीय सेमीफाइनल में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय बरेली व एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ की प्रतिस्पर्धा में एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ विजेता रहा। फाइनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में बरेली कॉलेज बरेली विजेता व एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ उपविजेता रहा। प्रथम विजेता टीम को 21000 रुपए का चेक और चल वैजयंती ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11000 व ट्रॉफी और बेस्ट मूटर मौसीन राय सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ लॉ देहरादून और बेस्ट रिसर्चर नूरी खातून छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ प्रत्येक को 2100 और ट्रॉफी बेस्ट मेमोरियल इन्वर्टिस विश्वविद्यालय बरेली को महाविद्यालय के सचिव अधिवक्ता शिरीष कुमार मेहरोत्रा द्वारा प्रदान किया गया। रोहिलखंड मंडल के विधि महाविद्यालय के काफी मात्रा में छात्र व छात्राएं और अधिवक्ता सुभाष जौहरी, अनूप सक्सेना, डीएन शर्मा, पीलीभीत से मनोज मिश्रा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर बांकेश शर्मा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य आदित्य चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।