- 3 सौ वीडीओ के खिलाफ दर्ज होगा मामला, खर्च का नहीं दे सके हिसाब

- पकड़े गए फर्जीवाड़ा पर एडीओ को एडवर्स एंट्री, शासन से होगी कार्रवाई

<- फ् सौ वीडीओ के खिलाफ दर्ज होगा मामला, खर्च का नहीं दे सके हिसाब

- पकड़े गए फर्जीवाड़ा पर एडीओ को एडवर्स एंट्री, शासन से होगी कार्रवाई

BAREILLY: BAREILLY: जिला पंचायती राज विभाग में हुए फर्जीवाड़ा का खुलासा डीपीआरओ की जांच रिपोर्ट में हुआ है। एडीओ पंचायत ने कहीं शौचालय निर्माण नहीं कराया, तो कहीं क्ब्वें वित्त के तहत निकाली गई रकम का हिसाब वीडीओ नहीं दे पा रहे हैं। अब इस मामले पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने तीन एडीओ को एडवर्स एंट्री की कार्रवाई की है। तो करीब फ् सौ वीडीओ पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश डीपीआरओ को ि1दए हैं।

डीएम ने पकड़ी खामी

पदभार संभालते ही डीएम सुरेंद्र सिंह ने सभी विभागों से प्रगति रिपोर्ट तलब की थी। पंचायती राज विभाग और मनरेगा कार्य समेत क्ब्वें वित्त से खर्च की गई रकम का हिसाब चेक किया। पाया गया कि आलमपुर जाफराबाद, फतेहगंज व नवाबगंज ब्लॉक में म् हजार शौचालय की ऑनलाइन फीडिंग नहीं मिली। डीपीआरओ को जांच के निर्देश दिए, जिसमें शौचालय न बनाए जाने का खुलासा हुआ। तीनों एडीओ पंचायत को एडवर्स एंट्री देते हुए शासन को रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए लिखा है। मनरेगा की फीडिंग अधूरी मिलने पर क्भ् दिन में फीडिंग कराने को कहा है।

खर्च का नहीं िदया हिसाब

पंचायती राज विभाग फ् सौ वीडीओ पर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई रकम का हिसाब नहीं दिया और न ही प्रिया सॉफ्टवेयर की जानकारी दी। मंडे को डीपीआरओ नोटिस जारी करेंगे। सनद रहे कि केंद्र सरकार हर वर्ष क्ब्वें वित्त के तहत ग्राम पंचायत को क्भ् से ख्0 लाख रुपए विकास के लिए देता है। रकम खर्च हुई पर वीडीओ खर्च का ब्योरा नहीं दे सके। प्रिया सॉफ्टवेयर का पूरा ब्योरा अब तक नहीं दिया। इसमें फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, भुता, बहेड़ी, भदपुरा व मीरगंज ब्लाक डिफॉल्टर हैं।

एक नजर में

- आलमपुर जाफराबाद, फतेहगंज, नवाबगंज में बनने थे शौचालय

- करीब म् हजार शौचालयों की डाटा फीडिंग न होने पर गहराया शक

- डीएम ने डीपीआरओ से मांगा जवाब, जांच में नहीं मिले शौचालय

- क्ब् वें वित्त के तहत म् ब्लॉकों में पकड़ा बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा

- लाखों रुपए से हुए कार्यो के खर्च का ब्यौरा नहीं दे सके वीडीओ

- सेंट्रलाइज्ड व्यय की रिपोर्ट प्रिया साफ्टवेयर पर भी नहीं अपलोड

- पेयजल, नलकूप, पशुधन, बाल विकास और कृषि संबंधी हैं कार्य

- फ्00 वीडीओ के खिलाफ डीपीआरओ दर्ज कराएंगे एफआईआर

एडीओ को एडवर्स एंट्री दी गई है। क्ब्वें वित्त से खर्च हुए बजट के अभिलेख न देने पर वीडीओ पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

वीके सिंह, डीपीआरओ