-हर साल इंटर का रिजल्ट बेहतर होने के कारण बढ़ रही यूजी में एडमिशन की कटऑफ की परसेंटेज

-बीसीबी में करीब छह हजार सीट पर 12 हजार से अधिक कैंडिडेट्स ने किया आवेदन

BAREILLY :

साल दर साल इंटरमीडिएट के बेहतर रिजल्ट और बढ़ते कट ऑफ मा‌र्क्स के चलते स्टूडेंट्स को उनके मनचाहे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। इंटरमीडिएट कर चुके स्टूडेंट्स मनचाहे कॉलेज में आवेदन तो कर रहे हैं लेकिन कट ऑफ मा‌र्क्स बढ़ने के कारण उन्हें मायूसी हाथ आ रही है। बरेली में विभिन्न कॉलेजेज जिनमें स्टूडेंट्स एडमिशन लेना चाहते हैं उनके कट ऑफ मा‌र्क्स इस बार एक परसेंट बढ़ गए हैं।

87.71 रहा था इंटर का रिजल्ट

दरअसल, यूपी में इस भी रिजल्ट का परसेंटेज काफी अच्छा रहा है। 15 मई को जारी हुए यूपी बोर्ड के इंटर के रिजल्ट में बरेली का रिजल्ट 88.27 प्रतिशत रहा था। जिले की 91.88 प्रतिशत लड़कियां और 84.66 प्रतिशत लड़के पास हुए। इसके चलते उनके बीच एडमिशन की मारामारी स्टार्ट हो गई है। इस मारामारी को कम करने के लिए कॉलेजेज मैनेजमेंट ने भी मेरिट के आधार पर एडमिशन करने का फैसला लिया, लेकिन दिक्कत यह है कि कट ऑफ मार्क बढ़ जाने के कारण स्टूडेंट्स को उनके मनचाहे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल रहा है। अकेले बीसीबी में छह हजार सीटों पर ही एडमिशन के लिए करीब 12500 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। ऐसे में तय है कि करीब साढे छह हजार स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं मिल सकेगा।

बीसीबी में सीट्स

बीएससी मैथ-880

बीएससी-720

बीकॉम-1040

बीए-1840

बीबीए-240

बीसीए-160

मेरिट लिस्ट बीसीबी

कोर्स-कटऑफ (करेंट ईयर)

बीएससी मैथ्स-87.21

बीएससी बॉयो-82.11

बीकॉम-81.48

बीए-76.58

बीकॉम ऑनर्स-86.89

मेरिट लिस्ट बीसीबी (लास्ट ईयर)

बीए-76.87

बीकॉम-82.37

बीएससी मैथ्स-87.72

बीएससी बॉयो-82.40

साहू राम स्वरुप महिला कॉलेज

क्लास- कैटेगरी -रैंक (प्रतिशत में करेंट ईयर)

बीए सामान्य -63.98

बीए- ओबीसी -53.92

बीए एससी -41.24

बीए एसटी -61.97

बीए- फिजिकल हैंडीकैप्ड -48.89

बीए- एक्स सर्विसमैन -51.50

एमए इंग्लिश-सामान्य -57.17

एमए इंग्लिश-ओबीसी -49.08

एमए इंग्लिश-एससी -47.50

एमए सोशियोलॉजी-सामान्य -54.08

एमए सोशियोलॉजी-ओबीसी -51.50

एमए सोशियोलॉजी-एससी -47.31

साहू राम स्वरुप महिला कॉलेज

क्लास- कैटेगरी-रैंक (प्रतिशत में लास्ट ईयर)

बीए- सामान्य -62.58

बीए- ओबीसी -52.92

बीए- एससी -40.24

बीए- एसटी -61.47

बीए- फिजिकल हैंडीकैप्ड -48.11

बीए- एक्स सर्विसमैन -51.20

एमए इंग्लिश -सामान्य -56.25

एमए इंग्लिश- ओबीसी- 48.52

एमए इंग्लिश- एससी- 47.50

एमए सोशियोलॉजी-सामान्य-53.30

एमए सोशियोलॉजी-ओबीसी-51.50

एमए सोशियोलॉजी-एससी-46.30