- निर्माणदायी संस्था को तीन माह में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के दिए हैं निर्देश

>

BAREILLY: बरेली में कुपोषण को खत्म करने के लिए सरकार ने अहम फैसला किया है। दरअसल, 12वीं पंचवर्षीय येाजना के लिए हुई इंपावर्ड कमेटी की 113वीं बैठक में मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बरेली में 79 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने के निर्णय पर मुहर लगी है। करीब 2 करोड़ 22 लाख रुपए का बजट भी स्वीकृत हो गया है। निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के लिए 1.33 करोड़ रुपए पहली किस्त के तौर पर निर्माणदायी संस्था को जारी कर दिए गए हैं।

बरेली कुपोषण में अव्वल

लास्ट इयर बरेली में वजन दिवस के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन किया गया था। जिसमें करीब सवा लाख बच्चे कुपोषण का शिकार मिले थे। इसमें 30 लाख अति अल्पवजन कुपोषित और करीब 1 लाख से ज्यादा अल्पवजन कुपोषित बच्चे मिले थे। ये संख्या प्रदेश के अन्य जिलों में सर्वाधिक थी। जिले में कुपोषण की भयावह स्थिति की रिपोर्ट शासन तक पहुंची थी। रिपोर्ट से केंद्र सरकार को अवगत कराया गया। तभी से बरेली में कुपोषण को खत्म करने की कई योजनाएं संचालित की गई। इसमें भी नई बनी ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं थे। जिसके लिए वहां केंद्र बनाए जाने की मांग चल रही थी। जिस पर अब मुहर लग गई है।

कहां कितने बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

ब्लॉक संख्या स्वीकृत बजट

बहेड़ी 46 1.29 करोड़

बिथरी चैनपुर 7 19.70 लाख

शेरगढ़ 26 73.18 लाख

आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए शासन ने बजट स्वीकृत कर लिया है। पहली किस्त जारी कर दी है। जल्द निर्माण शुरू हो जाएगा।

पंकज यादव, डीएम