- सीएमओ ऑफिस ने दी 63 सैंपल की जांच रिपोर्ट, बरेली में कम दिखाए आंकड़े

BAREILLY: बरेली में डेंगू के डंक से पीडि़तों में इजाफा होता जा रहा है। सीएमओ डॉ। विजय यादव के आईडीएसपी सेल की ओर से थर्सडे को शहर में डेंगू की स्थिति पर रिपोर्ट भेजी गई। रिपोर्ट में 22 सितंबर तक बरेली में 23 मरीजों में कंफर्म डेंगू होना बताया गया है। 63 मरीजों के भेजे गए सैंपल में जिन 23 में डेंगू कंफर्म पाया गया है। उनमें से 7 ही बरेली से जबकि 16 अन्य जिलों के मरीज बताए गए हैं। हालांकि बरेली के ही अब तक 12 मरीजों में सरकारी जांच से डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं थर्सडे को सस्पेक्टेड डेंगू के 2 सैंपल जांच के लिए भ्ोजे गए।

परिवार पर डेंगू का वार

डेंगू व जेई के दोहरे खतरे से जूझ रहे बरेली में एक परिवार को इस बीमारी ने अपने निशाने पर ले लिया है।

गणेशगंज निवासी गुप्ता परिवार के तीन सदस्य दो हफ्ते पहले डेंगू की चपेट में आ गए थे। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद परिवार के अमित, रेखा व गुप्ता में डेंगू कंफर्म पाया गया था। थर्सडे को परिवार के चौथे सदस्य में भी इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। पिंकी उम्र 23 साल में डेंगू के लक्षण मिलने पर परिजनों ने उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में एडमिट कराया। मरीज के सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजे गए हैं।

डेंगू पर सीएमअो रिपोर्ट

1- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एलाइजा जांच को भेजे सैंपल - 63

2- बरेली में डेंगू कंफर्म मरीज मिले - 23

3- रैपिड किट कार्ड से सैंपल की जांच - 107

4- डेंगू वार्ड में एडमिट मरीज -2