बरेली(ब्यूरो)। लीग, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फिर फाइनल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही मेजबान बरेली जोन के खिलाडिय़ों ने इरादे साफ कर दिये थे। खेले गए फाइनल मुकाबले में भी मेजबान टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता की चैंपियन बन गई। महिला व पुरुष दोनों ही वर्गों में टीमों ने एकतरफा जीत दर्ज की।

रही कांटे की टक्कर
71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस (महिला/पुरुष) वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता के शुक्रवार को खिताबी मुकाबले खेले गए। पुलिस लाइंस पर पहला मुकाबला महिला वर्ग में हुआ। बरेली जोन व लखनऊ जोन की टीम आमने-सामने थी। एक समय दोनों टीमों ने मुकाबले में बराबर पकड़ बना रखी थी लेकिन, मौका मिलते ही बरेली जोन प्रतिद्वंदी पर हावी हो गई। 1-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा कर दिया। इधर, दोपहर बाद पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला खेला गया। बरेली जोन व पीएसी पश्चिमी जोन के बीच हुए मुकाबले की स्थिति भी कमोवेश पहले जैसी रही। पुरुष वर्ग की टीम ने भी प्रतिद्वंदी को 1-0 से हरा दिया। लिहाजा, लखनऊ जोन व पीएसी पश्चिमी जोन की टीम को उपविजेता से संतोष करना पड़ा।

गोरखपुर जोन रहा थर्ड
खिताब पर कब्जे के बाद अब मेजबान बरेली आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश पुलिस को नेतृत्व करेगी। विजेता व उपविजेता टीम को एडीजी जोन पीसी मीना, आइजी रेंज डा। राकेश ङ्क्षसह, एसपी सिटी राहुल भाटी ने सम्मानित किया। एडीजी जोन पीसी मीना ने कहा कि हार से हमें निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे सीखने की जरूरत है। खिलाडिय़ों की खेल भावना की आइजी रेंज ने सराहना की। इस दौरान एसपी ट्रैफिक राम मोहन ङ्क्षसह, सीओ लाइन बैजनाथ प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक निरोत्तम ङ्क्षसह, पीटीआइ प्रदीप कसाना समेत तमाम लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन की महिला व पुरुष दोनों वर्गों की टीमों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम के खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।