-इज्जतनगर के परवाना नगर में 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या में है संदिग्ध

-जांच और चश्मदीद उसी ओर कर रही इशारा, पुलिस और सबूत जुटाने जुटी

>BAREILLY: इज्जतनगर के परवाना नगर में 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या में मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। पुलिस ने सद्दाम, महिला चौकीदार तारा बी समेत 6 लोगों को पूछताछ कर रही है। अभी तक की जांच और चश्मदीदों के बयान सद्दाम की ओर हत्या का इशारा कर रहे हैं। पुलिस का भी शक उसी पर है लेकिन पुलिस उसके कबूलनामे का वेट कर रही है। पुलिस उससे कई राउंड की पूछताछ भी कर चुकी है लेकिन वह बार-बार हत्या न करने की बात ही कह रहा है। अब पुलिस और अहम सबूत जुटाने में लगी है ताकि केस ओपेन हो सके।

सद्दाम पर शक की वजह

-सद्दाम का कहना है कि वह वारदात के वक्त परवाना नगर में नहीं था लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि वह कालोनी में ही था।

-एक चश्मदीद ने बताया कि जहां बच्ची की लाश पड़ी थी सद्दाम को वहां से बाहर निकलकर धार्मिक स्थल की ओर भागा था।

-चश्मदीद की मानें तो उसने नशा भी किया था और वह वारदात के बाद भी दुकान पर गया था और सिगरेट पी थी।

-मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वॉयड भी वारदात स्थल से सीधे धार्मिक स्थल और फिर दुकान पर गया था।

-वारदात के बाद घर पहुंचने पर उसके भाई ने भी उसे डांटते हुए कहा था कि वह जो करके आया है वह सही नहीं है।

-तारा बी और सद्दाम के रिलेशन भी सामने आए हैं। तारा बी ने कई लोगों से यह कहा था कि वह उस बच्ची को नहीं देखना चाहती।

-सबसे पहले घटनास्थल पर तारा बी पहुंची थी, उसने कल्लू के बेटे से कहा था कि वह अंदर जाकर देखे, जहां बच्ची लाश पड़ी थी।