बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने सद्दाम व महिला चौकीदार तारा बी को किया गिरफ्तार

-इस मामले पुलिस का दावा तारा बी का बच्ची से झगड़ा होने के चलते सद्दाम ने की हत्या

<बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने सद्दाम व महिला चौकीदार तारा बी को किया गिरफ्तार

-इस मामले पुलिस का दावा तारा बी का बच्ची से झगड़ा होने के चलते सद्दाम ने की हत्या

BAREILLY: BAREILLY: इज्जतनगर के परवाना नगर में 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मंडे पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस का दावा है कि महिला चौकीदार तारा-बी का बच्ची से झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के चलते तारा बी के कहने पर उसके प्रेमी सद्दाम ने बच्ची की हत्या की। पुलिस का कहना है कि सद्दाम की शर्ट बरामद की गई है जिसकी कफ में ब्लड और रस्सी के रेशे लगे हुए मिले हैं। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस कुछ चश्मदीदों की भी बात कह रही है। वहीं सारे सबूत खिलाफ जाने के बावजूद भी सद्दाम और तारा-बी हत्या की बात नहीं कबूल रहे हैं। इससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में आने से पहले तारा बी बेहोश हो गई। इससे पुलिस के खुलासे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

तो इसलिए की गई हत्या

-तारा बी के सद्दाम से अवैध संबंध हैं। ऐसे संबंध जिसके लिए सद्दाम कुछ भी करने को तैयार था।

-कुछ दिन पहले तारा बी का बच्ची से झगड़ा हुआ तो उसने कहा था कि बच्ची उसे अच्छी नहीं लगती है। इसका कुछ करना होगा।

-सद्दाम ने वारदात के दिन दो बार सुबह 9 बजे और दोपहर क्ख् बजे मोबीन के साथ सुलफा पिया था।

-जब बच्ची दुकान से गुटखा और शैंपू लेकर अपने घर आ रही थी तो उस वक्त सद्दाम भी अपने घर आ रहा था।

-तारा बी अपने घर के बाहर बैठी थी, उसके कहने पर सद्दाम बच्ची को निर्माणाधीन मकान में ले गया और उसकी हत्या कर दी।

-हत्या के बाद सद्दाम अपने घर गया और घर की महिलाओं को नहाने से रोक कर खुद जल्दी नहा कर निकल गया।

-तारा बी ने भी ने भी घर जाकर स्नान किया और फिर दोनों वारदात स्थल पर गए थे ताकि कोई उनपर किसी को शक न हो।

-सद्दाम जब नहाने के बाद नमाज पढ़ने भी गया था तो उवक्त उसमें काफी हड़बड़ाहट थी।

-उसे मोहल्ले के लोगों ने निर्माणाधीन मकान से निकलते हुए भी देखा था। ये लोग कोर्ट में बयान देने के लिए भी राजी हुए हैं

-सद्दाम की वारदात के वक्त पहनी हुई शर्ट बरामद हुई है जिसपर खून लगा हुआ है और रस्सी के रेशे भी लगे हैं।

मासूम बच्ची के हत्यारोपी सद्दाम और तारा बी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। सद्दाम की शर्ट में लगा खून व रस्सी के रेशे इसे साइंटिफिक भी पूर्व कर दिया जाएगा।

समीर सौरभ, एसपी सिटी बरेली