यार्ड पर शंटिंग के दौरान जनरल कोच हुआ बेपटरी, पहले भी हुई था हादसा

BAREILLY:

रेलवे के ए क्लास बरेली जंक्शन पर जीएम के आगामी इंस्पेक्शन से पहले ही एक बार फिर बड़ी लापरवाही उजागर हुई। वेडनसडे को बरेली जंक्शन से शक्तिनगर को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 1 पर प्लेस होने से डिरेल हो गई। हादसा सुबह करीब 11.20 बजे यार्ड में हुआ। गार्ड व लोको पायलट यार्ड में ट्रेन की शंटिंग करा रहे थे। इस दौरान ट्रेन के इंजन से आठवां जनरल कोच रेलवे ट्रैक पर डिरेल हो गया। 14 नवंबर को होने वाले जीएम इंस्पेक्शन से पहले ट्रेन डिरेलमेंट की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

हादसों की शंटिंग

ट्रेन के डिरेल होने की जानकारी मिलते ही स्टेशन सुपरिटेंडेंट समेत अन्य अधिकारी व रेलवे इंजीनियर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ट्रेन के स्लीपर कोच के डिरेल न होने पर राहत की सांस ली। आनन फानन में फौरन डिरेल हुए कोच को ट्रेन से अलग किया गया। इससे पहले भी अगस्त में त्रिवेणी एक्सप्रेस शंटिंग के दौरान यार्ड से प्लेटफॉर्म पर आते हुए उसी जगह पर डिरेल हो गई थी। वहीं इससे पहले एक मालगाड़ी भी शंटिंग के दौरान डिरेल हो गई थी। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम बार बार यार्ड में डिरेलमेंट की वजह का पता नहीं लगा सकी। दोपहर 12.30 बजे 20 मिनट की देरी से ट्रेन को रवाना किया जा सका।