बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू में दिसंबर में खेल कुंभ सजने जा रहा है। इसमें नॉर्थ जोन की सभी यूनिवर्सिटीज की बास्केटबॉल और टेबल टेनिस की टीमें प्रतिभाग करेंगी। टेबल टेनिस प्रतियोगिता 8 से 11 दिसंबर के बीच आयोजित होगी तो बास्केटबॉल की प्रतियेागिता 14 से 17 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। इसके लिए एमजेपीआरयू ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दोनों प्रतियोगिताओं के लिए अब तक एमजेपीआरयू के पास करीब 50 टीमों ने अपनी एंट्री करा दी है। आरयू में नॉर्थ जोन की इन दोनों प्रतियोगिताओं से पहले तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स मीट का भी आयोजन होने जा रहा है। यह मीट 28 दिसंबर से फस्र्ट नवंबर तक चलेगी।

800 प्लेयर्स होंगे शामिल
एमजेपीआरयू से नौ जिलों के 570 महाविद्यालय एफिलिएटेड हैं। इन महाविद्यालयों की टीमें 29 नवंबर से होने वाले 48वें एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। एथलेटिक्स मीट के लिए टीमों की एंट्री भी आनी शुरू हो गई हैं। इसके लिए प्रतिभाग करने वाली टीमों को एक दिन पहले ही कैंपस में अपनी एंट्री दर्ज करानी होगी। स्पोट्र्स ऑफिसर की मानें तो एथलेटिक्स मीट में करीब 800 प्लेयर्स प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय चलने वाली एथलेटिक्स मीट 29 नवंबर से फस्र्ट दिसंबर तक चलेगी। फस्र्ट दिसंबर को 42 किलोमीटर की हाफ मैराथन होगी।

प्लेयर्स दिखाएंगे प्रतिभा
एमजेपीआरयू को इस बार नॉर्थ जोन पुरुष टेबल प्रतियोगिता की मेजबानी
मिली है। आठ से 11 दिसंबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में 50 टीमों की एंट्री आ चुकी है। इसमें सैकड़ों प्लेयर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही 14 से 17 दिसंबर तक होने वाली नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटीज महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी करीब 50 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

सिंथेटिक ट्रैक है खास
एमजेपीआरयू में स्पोट्र्स ईवेंट के लिए इंटरनेशनल स्तर का सिंथेटिक ट्रैक सबसे खास है। यह ट्रैक वर्ष 2019 में करीब आठ करोड़ की लागत से तैयार कराया गया। इस ट्रैक का लाभ प्लेयर्स को मिल भी रहा है। यहां के कई प्लेयर्स नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में अपनी उपलब्धि का लोहा भी मनवा चुके हैं।

कुश्ती में जीता मेडल
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता 16 से 18 दिसंबर तक रोहतक में आयोजित हुई थी। इसमें एमजेपीआरयू की तरफ से विदेश यादव ने 65 केजी वेट कैटेगिरी में प्रतिभाग किया और ब्राउंज मेडल जीता। इस उपलब्धि पर उन्हें एमजेपीआरयू की ओर से सम्मानित भी किया गया।

एशियन गेम्स तक पहुंचे प्लेयर्स
आरयू की तरफ से दीक्षा ने एशियन गेम में 1500 मीटर रेस में प्रतिभाग किया। जबकि आरयू की ही खुशबू ने एशियन गेम सेपक टाकरा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और ब्राउंज मेडल जीता। इसके अलावा लास्ट ईयर चाइना में हुई वल्र्ड इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आरयू के यूनिस और उजमा ने प्रतिभाग किया था।

डेली चल रही प्रैक्टिस
एमजेपीआरयू के प्लेयर्स ने गेम में विनर में बनने के लिए अभी से डेली प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वह कोच के नेतृत्व में अपना परफॉर्मेस बेहतर करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।

एमजेपीआरयू को इस बार नॉर्थ जोन पुरुष टेबल टेनिस और नॉर्थ जोन महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्लेेयर्स प्रतिभाग करेंगे।
आलोक श्रीवास्तव, स्पोट्र्स सेक्रेट्री, एमजेपीआरयू