-उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया वार्षिक निरीक्षण

-दिव्यांग बच्चों से लांच कराया दिव्यांग सहायक एप

बरेली :

बरेली से मुरादाबाद तक ट्रैक हाईस्पीड फिलहाल अभी नहीं दौड़ पाएगी। क्योंकि मुरादाबाद से वाया चंदौसी बरेली तक कई ऐसे कर्व यानी मोड हैं जिस कारण लगातार अधिक स्पीड से ट्रेन को नहीं दौड़ाया जा सकता है। यह बात थर्सडे को बरेली जंक्शन पर पहुंचे उत्तर रेलवे के महा प्रबंधक टीपी सिंह ने कही। ज्ञात हो उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह वार्षिक निरीक्षण में बरेली-मुरादाबाद ट्रैक पर निरीक्षण करने के लिए आए थे।

विश्रामालय का होगा रेनोवेशन

उन्होंने बताया कि मुरादाबाद से वाया चंदौसी, बरेली तक कई जगह ऐसे कर्व यानी मोड़ हैं, जहां ट्रेन को लगातार तेज रफ्तार से नहीं दौड़ाया जा सकता। इंजीनिय¨रग स्ट्रक्चर में इन खामियों पर उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद से बातचीत की। बताया कि इनमें धीरे-धीरे सुधार कराते हुए पहले सेक्शन में रफ्तार को 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली-लुधियाना की तरह 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के बारे में सोचा जा सकता है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक थर्सडे को मुरादाबाद, रामपुर और बरेली समेत अन्य कुछ स्टेशनों के निरीक्षण पर थे। बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर दिव्यांग बच्चों से फीता कटवाकर दिव्यांग सहायक एप लांच कराया। वहीं, बरेली जंक्शन के पास बने अतिथि विश्रामालय का रेनोवेशन होने के बाद निरीक्षण किया।