गंदगी और ट्रेन संचालन में लापरवाही देख लगाई फटकार, पीडब्ल्यूआई को हटाया

BAREILLY: बरेली जंक्शन पर मंडे को एनआर मुरादाबाद डीआरएम प्रमोद कुमार ने औचक इंस्पेक्शन किया। दोपहर ढाई बजे सियालदह एक्सप्रेस से जंक्शन पहुंचे डीआरएम एनईआर की ट्रेनों का संचालन देरी से होने की शिकायत पर सीधे पॉवर केबिन पहुंचे। यहां ट्रेनों के संचालन की स्थिति पूछी और चार्ट देखा। बैट्री रूम में सूखी बैट्रियां मिलने पर अधिकारियों से जवाब मांगा और कड़ी फटकार लगाई। वहीं लूप लाइन, सिक लाइन और फिर वाशिंग लाइन का जायजा लिया। यहां पटरियों को स्लीपर से जोड़ने वाली पंड्रोल क्लिप मिट्टी में दबी मिली। ट्रेन संचालन में इतनी बड़ी लापरवाही देखकर डीआरएम भड़क गए और पीडब्ल्यूआई को तुरंत ट्रांसफर करने के निर्देश जारी किए। वहीं प्लेटफार्म के इंस्पेक्शन में ट्रैक पर गंदगी और कचरा फैला मिलने पर स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई।

चेकिंग में पकड़े 20 बेटिकट

इंस्पेक्शन के दौरान डीआरएम ने प्लेटफार्म 2 पर मुसाफिरों को परोसे जा रहे खाने की क्वालिटी चेक की और हर वेंडर के खुले सामान की जांच करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीआरएम ने बताया कि जंक्शन पर ट्रेनों को प्लेटफार्म खाली होने के इंतजार में बाहर नहीं खड़े रहना पड़ेगा। स्टेशन के बाहर की इस्तेमाल न हो रही और लिंक लाइनों को संचालन के मेन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। डीआरएम के इंस्पेक्शन के साथ ही जंक्शन पर ट्रेनों में बेटिकट मुसाफिरों के खिलाफ सीनियर डीसीएम पुष्पराज और रेलवे मजिस्ट्रेट अपूर्व सिंह ने चेकिंग अभियान शुरू कराया। अभियान के दौरान काशी विश्वनाथ, श्रमजीवी सुपरफास्ट, किसान और राज्यरानी एक्सप्रेस से 201 मुसाफिर गलत तरीके से जर्नी करते पकड़े गए। इनमें 2 इंस्पेक्टर व 3 महिला सिपाही समेत कुल 23 पुलिस वाले भी थे। सभी से 70 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं मिसबिहेव करने वाले मेरठ में तैनात एसआई सत्यवीर सिंह तेवतिया का चालान कर जेल भेज दिया।