-एसपी क्राइम ने सभी थानों को डाटा फीड कर रिपोर्ट डीसीआरबी को भेजने के दिए निर्देश

<-एसपी क्राइम ने सभी थानों को डाटा फीड कर रिपोर्ट डीसीआरबी को भेजने के दिए निर्देश

BAREILLY: BAREILLY: बरेली में क्राइम व क्रिमिनल की पूरी जानकारी इकट्ठा करने के लिए पुलिस ने वेब बेस्ड क्राइम मैपिंग सिस्टम के तहत डाटा फीडिंग का काम शुरू कर दिया है। एसपी क्राइम ने सभी थानों को जल्द से जल्द डाटा फीड कर रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) में भेजने का आदेश दिया है। डाटा क्म् क्राइम टाइटल्स पर ऑनलाइन फीड किया जाएगा।

साफ्टवेयर में फीड हाेगा डाटा

वेब बेस्ड क्राइम मैपिंग सिस्टम के तहत डाटा फीडिंग का आदेश डीजीपी ने दिया था। इसके तहत क् जनवरी ख्0क्भ् से फ्क् जनवरी ख्0क्भ् और क् जनवरी ख्0क्म् से फ्0 अप्रैल ख्0क्म् तक का डाटा अलग-अलग फीड किए जाने का निर्देश मिला था। इस डाटा को एक साफ्टवेयर के तहत फीड किया जा रहा है। जिससे कभी भी डाटा को ऑनलाइन देखा जा सकता है।

इस तरह से हो रही फीडिंग

डाटा फीडिंग मर्डर, अटेंप्ट टू मर्डर, रेप, डकैती, लूट, जैसे क्म् टाइटल्स के तहत फीडिंग हो रही है। फीडिंग में इन क्राइम की वजहें भी फीड की जा रही हैं। मसलन अगर मर्डर हुआ है तो उसकी क्या वजह, जमीन विवाद, लव अफेयर, ऑनर किलिंग, पुरानी रंजिश, ईष्र्या, जातिवाद, नक्सलवाद, रैगिंग, गैंगवार, गुस्से में या फिर अन्य कारण होंगे। यही नहीं मर्डर किस वेपन से किया गया है। जैसे लाइसेंसी आर्म है तो बंदूक, रायफल व अन्य, चाकू, जहर, रेल पटरी, गला दबाना, लटकाना व अन्य कैटेगरी शामिल है। हत्या किसने की, जैसे रिश्तेदार, कॉन्ट्रेक्ट किलर, सहयोगी व अन्य है। इसके अलावा मृतकों की संख्या भी लिखी जाएगी।