- जयपुर से मंगाये जाते है सबसे अधिक स्टोंस

>BAREILLY:

शहरवासियों के बीच सेमी प्रेशिअस स्टोंस की खासा डिमांड है, जो देखने में प्रेशिअस स्टोंस की तरह ही होते हैं। इनका प्रभाव भी काफी अच्छा होता है। यह स्टोंस प्रेशिअस जेम स्टोंस के रेप्लिका होते हैं। इनकी क्लॉलिटी और प्राइसेज जेम स्टोंस के कंपेरिजन में काफी कम होती है। आसानी से अवेलेबल होने और प्राइस कम होने के चलते इसकी डिमांड पब्लिक के बीच खूब है। ज्वैलर्स की मानें तो सेमी प्रेशिअस स्टोंस सबसे अधिक नीलम और पुखराज की जगह बिकते हैं। क्योंकि यह रत्‍‌न काफी महंगे होते हैं। इस वजह से इसके सेमी प्रेशिअस स्टोंस को लोग ज्यादा प्रिफर करते हैं।

फैक्ट्स

- सेमी प्रेशिअस स्टोंस की क्वॉलिटी उनके कलर और क्लियरिटी पर डिपेंड करती है।

- अमेरिकन डायमंड सिल्वर के कॉम्बिनेशन में सबसे ज्यादा यूज होता है। इनफैक्ट, गोल्ड में भी अमेरिकन डायमंड का काफी यूज हो रहा है।

- बेहतर पॉलिश वाले सेमी प्रेशिअस स्टोंस बेहतर माने जाते हैं।

- मूंगा, फिरोजा और टोपाज, नीली, जमुनिया जैसे स्टोंस, सेमी प्रेशिअस स्टोंस की कैटेगरी में आते हैं।

- इनकी लो क्वॉलिटी की वजह से ही ये ज्यादा एक्सपेंसिव नहीं होते।

सेमी प्रेशिअस स्टोंस के प्राइस में काफी अंतर होता है। एक रत्ती प्रेशिअस स्टोन का प्राइस एक हजार रुपए है, तो सेमी प्रेशियस स्टोन दो सौ रुपए के अंदर ही पड़ेगा।

अनुराग रस्तोगी, ओनर, भगवती ज्वैलर्स, रंगीलाल कॉम्पलेक्स आलमगिरी गंज

कॉन्टैक्ट नंबर - 9997000298

सेमी प्रेशिअस स्टोंस बरेली में सबसे अधिक जयपुर से मंगाया जाता है। इसके अलावा उड़ीसा और श्रीलंका से स्टोंस मंगाए जाते हैं। बरेली में इसका अच्छा बिजिनेस है।

अमित कालरा, ओनर, नक्षत्र ज्योतिष एवं रत्‍‌न केंद्र, राजेंद्र नगर, नियर पुलिस चौकी

कांटैक्ट नंबर - 9897816012