- सुरक्षा के मद्देनजर बैंक की शाखा को बाहर शिफ्ट करने किया फैसला

- स्टेट बैंक हेड ऑफिस को लिखा लेटर, नैनीताल रोड पर शिफ्ट होगा बैक

BAREILLY:

त्रिशूल एयरबेस के सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाने में एयरबेस ने एक और कदम उठाया है। अब एयरबेस स्थित स्टेट बैंक की शाखा को एयरबेस कैंपस से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए बैंक के हेड ऑफिस को नोटिस भेजा गया है। जिसमें एयरबेस अधिकारियों ने बैंक में एकाउंट संबंधी विभिन्न कार्यो को कराने के आतंकियों के प्रवेश की संभावना जताई है। सूत्रों के मुताबिक बैंक एयरबेस से शिफ्ट होने के बाद नैनीताल रोड पर ओपन की जाएगी। क्योंकि सर्वाधिक खाते एयरबेस और आर्मी ऑफिसर्स के हैं। हालांकि बेस में लगे एटीएम शिफ्ट नहीं किया जाएंगे।

बैंक में हैं 5 हजार अकाउंट

त्रिशूल एयरबेस में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एयरबेस ब्रांच है। जिसमें करीब 5 हजार अकाउंट हैं। इसमें से एयरबेस के तकरीबन 4 हजार और बाहरी लोगों के करीब 9 सौ अकाउंट हैं। एयरबेस अधिकारियों के मुताबिक इतनी बडी तादाद में बाहरी लोगों के खाते होने पर प्रत्येक की डिटेल हासिल नहीं की जा सकती है। इसमें कई पेंशनर्स भी हैं। जो पेंशन लेने के लिए अपनों के साथ आते हैं। ऐसे में किसी को भी ढाल बनाकर आतंकी एयरबेस में प्रवेश कर सकते हैं। इन्हीं कारणों के चलते बेस से बैंक को बाहर शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि पीलीभीत बाईपास रोड की ओर पहले से ही स्टेट बैंक की शाखा है। ऐसे में बैंक को नैनीताल रोड पर शिफ्ट किया जाएगा।