बरेली (ब्यूरो)। ट्यूजडे को शाम में आई तेज आंधी में बिजली के दो पोल बाइक पर गिर गए। इस दौरान बाइक पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का हाथ फैक्चर हो गया। घटना के बाद बिजली विभाग में हडक़ंप मच गया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। देर रात तक पोस्टमार्टम कराने और न करने को लेकर मंथन जारी रहा।

घर लौट रहे थे मजदूर
कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मोहम्मद ताहिर उर्फ पप्पू और अब्दुल मोहिद अब्दुल कादिर उर्फ़ नवाब पेंटिंग का काम करते हैं। इन दोनों दोनों लोग ग्रीन पार्क की एक कॉलोनी में प्रिंटिंग का काम कर रहे थे। मजदूर शाम को अपने घर लौट रहे थे। अचानक आई तेज आंधी की वजह से वह कुछ देर सेटेलाइट पर रुके रहे। ज्यादा जाम होने की वजह से वह सेटेलाइट से होते हुए सिंधु नगर के रास्ते घर आ रहे थे। इसी बीच बिजली के दो पल अचानक बाइक सवरों पर गिर गए। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनंद फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कुछ देर के इलाज के बाद मोहम्मद ताहिर उर्फ पप्पू को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे बाइक सवार को गंभीर छोटे आईं।

पोस्टमार्टम से इनकार
घटना की जानकारी होने पर दोनों ही परिवारों में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में मजदूरों के परिवार मौके पर पहुंच गए। एक मजदूर के काम चोट आने पर उसे डॉक्टर ने घर भेज दिया। जबकि उपचार के दौरान युवक की हुई मौत के मामले में बारादरी पुलिस को बुला लिया गया। मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन मृतक के परिवार में पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। करीब 2 घंटे तक चली जिदों जहद के बाद मृतक के परिवार वाले शव घर ले आए। उन्होंने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।

जर्जर खभों की कंप्लेंट
स्थानीय लोगों ने बताया है कि कई बार वह जर्जर खभों की कंप्लेंट कर चुके थे। बावजूद इसके बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लापरवाही की वजह से ही आज दोनों खंबे अचानक गिर, पड़े जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

हेलमेट ने बचाई जान
बता दें कि मजदूरी करने वाले सदर बाजार के मोहम्मद मोहिद ने हेलमेट पहन रखा था। मोहिद ने बताया कि वह हेलमेट पहना हुआ था। खंभा उसके सर पर गिरा था। लेकिन हेलमेट होने की वजह से वह बाल बाल बच गया। मजदूर के हाथ में फैक्चर हुआ है और उसका हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है।