बरेली (ब्यूरो)। बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्र की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा रिछा-जहानाबाद मार्ग स्थित गांव मकसूदपुर के पास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर इस की सूचना मृत छात्र के परिजनों को दी। घटना का पता चलने पर छात्र के घर में कोहराम मच गया।

ऐसे हुआ हादसा
बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गांव सुकटिया निवासी प्यारे लाल दिवाकर का 22 वर्षीय बेटा सुमित कुमार बीए फस्र्ट ईयर का छात्र था। वेडनेसडे की सुबह घर से बाइक द्वारा रिछा स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देने जा रहा था। उसकी बाइक रिछा रेलवे फाटक पार कर जैसे ही गांव मकसूदनपुर के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे धान से लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। घटना सुबह आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। प्यारे लाल दिवाकर के 9 बच्चों में मृतक सुमित कुमार सातवें नंबर का बेटा था।

ऐसे घटी दूसरी दुर्घटना
दूसरी घटना क्षेत्र के गांव मुरारपुर निवासी राम दयाल 58 वर्षीय गांव जाम में लगने वाली बाजार से सब्जी खरीदने को घर से साईकिल से जा रहा था वह जैसे ही फोरलेन मार्ग स्थित गांव गुडवारा के निकट कट को पार कर रहा था तभी बरेली की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साईकिल सवार सडक़ पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया.रहागीरो की मदद से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिखा पढ़ी के बाद पीएम को भेज दिया। टक्कर मारने वाला चालक मय वाहन के मौके से भाग जाने में सफल रहा।