-किला के जरी कारोबारी से फोन पर मांगी जा रही 30 लाख की रंगदारी

-परेशान व्यापारी ने मंडे एसएसपी से की शिकायत, सर्विलांस सेल को जांच

BAREILLY: 30 लाख रुपए दो नहीं तो तुम्हारे दोनों बेटों को गोली मार दूंगा। रुपए नहीं देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाइए। कुछ इसी लहजे में बदमाश फोन पर जरी कारोबारी से रंगदारी मांग रहे हैं। दो दिन लगातार फोन आने से डरे व्यापारी ने मंडे सुबह एसपी सिटी से मामले की शिकायत की। व्यापारी ने दोपहर में एसएसपी से भी मामले की शिकायत की है। एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

26 मार्च को पहली बार आया फोन

नीलकंठ कालोनी, किला निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 26 मार्च की रात करीब साढ़े 8 बजे फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उन्हें 30 लाख रुपए दे दे, नहीं तो अंजाम काफी बुरा होगा और वह परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। पहली बार फोन आने पर उन्हें लगा कि शायद कोई होली पर मजाक कर रहा हो और धमकी को अनसुना कर दिया। उन्होंने बताया कि संडे रात में फिर साढे़ आठ बजे के आसपास फोन आया। फोन करने वाले ने फिर से रुपए की डिमांड की। धमकी देने वाले ने कहा कि लगता है कि उन्हें बेटों से प्यार नहीं है। उसने दोनों बेटों अंकित और विवेक को भी गोली मारने की धमकी दी है। दूसरी बार फोन आने पर वह घबरा गए। जिसके चलते उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।

कारोबारी ने फोन पर रंगदारी मांगने की शिकायत की है। सर्विलांस की मदद से फोन करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है।

समीर सौरभ, एसपी सिटी बरेली