-करीब 90 परसेंट स्टूडेंट्स की अटेंडेंस नहीं है पूरी

-प्रोफेसर्स भी नहीं लेते हैं क्लास, कैसे करें गैर हाजिर

BAREILLY

बीसीबी में अटेंडेंस का दामन दागदार हो गया है। क्योंकि कॉलेज के करीब 90 परसेंट स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनकी अटेंडेंस 75 परसेंट नहीं है। ऐसे में, ये स्टूडेंट्स नियमानुसार एग्जाम में अपीयर होने के लिए एलिजिबल नहीं हैं। प्रोफेसर्स इन्हें अब्सेंट करते हैं तो उन्हें स्टूडेंट्स की नाराजगी का खौफ है। दूसरी वजह यह भी कि ज्यादातर प्रोफेसर्स क्लास नहीं लेते हैं। ऐसे में, जब खुद का दामन दागदार है तो वह स्टूडेंट्स को कैसे गैर हाजिर करें।

डीएम ने दिए थे निर्देश

बीते दिनों डीएम गौरव दयाल की अध्यक्षता में बरेली कॉलेज बरेली की बैठक हुई। इसमें बीसीबी के गिरते शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कदम उठाने पर सहमति बनी। वहीं अब्सेंट रहने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम से वंचित करने पर सबने मुहर लगाई। डीएम ने क्लासेज से नदारद रहने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम से रोकने के आदेश बीसीबी को दिए। डीएम के आदेश के बाद बरेली कॉलेज बरेली मुसीबत में फंस गया है। क्योंकि अगर वह स्टूडेंट्स को एग्जाम देने से रोक देता तो उनकी साल बेकार हो जाती है। वहीं दूसरी ओर कई प्रोफेसर्स भी रेगुलर क्लासेज अटेंड नहीं करते हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स की 75 फीसदी की गणना कैसे की जाए। वहीं प्राचार्य आरबी सिंह का कहना है कि अब्सेंट स्टूडेंट्स के अभिभावकों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं। साथ ही फोन करवाए जा रहे हैं कि वह स्टूडेंट्स को रेगुलर क्लासेज भेजें, ताकि हाजिरी को पूरा किया जा सके। इसके अलावा प्रोफेसर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वह लगातार क्लासेज अटेंड करें।