-मंडे को बीए की पहली काउसंलिंग

कट-ऑफ लिस्ट चस्पा, वेबसाइट पर भी अपलोड

BAREILLY: बरेली कॉलेज के एडमिशन प्रोसेस के क्रम में मंडे से अब बीए के लिए भी काउंसलिंग प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा। अब तक बीएससी की तीन और बीकॉम की दो कट-ऑफ लिस्ट जारी की जा चुकी है। लेकिन बीए के लिए पहली काउसंलिंग मंडे को होगी। कॉलेज ने मेरिट और कट-ऑफ लिस्ट जारी कर कैंपस में चस्पा कर दी है। वहीं वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। काउंसलिंग सुबह 10 से 2 बजे तक कंडक्ट की जाएगी। ग‌र्ल्स और ब्वॉयज दोनों के लिए काउंसलिंग स्थल अलग-अलग बनाया गया है। ग‌र्ल्स की काउंसलिंग ऑडिटोरियम और ब्वॉयज की काउंसलिंग मिलिट्री साइंस डिपार्टमेंट में ऑर्गनाइज की जाएगी। स्टूडेंट्स को अपने साथ सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल व फोटो कॉपी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उधर वीरांगना रानी अवंतीबाई में फ‌र्स्ट मेरिट और कट-ऑफ के एडमिशन के लिए काउंसलिंग मंडे को समाप्त हो जाएगी। शाम को दूसरी मेरिट और कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

220 रैंक तक की काउंसलिंग

बीए में एडमिशन के लिए मंडे को मेरिट लिस्ट के 220 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसके लिए मेरिट इंडेक्स 94.57 से 81.28 परसेंटाइल रखी गई है। इसके अलावा 28 जुलाई को 221 रैंक से 440 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसके लिए मेरिट इंडेक्स 81.28 से 78.70 परसेंटाइल रखी गई है। वहीं 29 जुलाई को फ‌र्स्ट कट-ऑफ की अंतिम काउंसलिंग होगी। इस दिन 441 रैंक से 644 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसके लिए मेरिट इंडेक्स 78.66 परसेंटाइल से 76.87 परसेंटाइल तक रखी गई है।

बीएससी और बीकॉम की आज जारी होगी कट-ऑफ

उधर, बीएससी मैथ्स व बायो की थर्ड कट-ऑफ और बीकॉम की सेकेंड कट-ऑफ की अंतिम दिन की काउंसलिंग मंडे को होगी। काउंसलिंग खत्म होने के बाद शाम को दूसरी कट-ऑफ जारी कर दी जाएगी। मंडे को बीकॉम के लिए रैंक 451 से 504 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसके लिए मेरिट इंडेक्स 80.51 से 79.79 परसेंटाइल तक रखी गई है। जबकि बीएससी मैथ्स में जनरल कैटेगरी को 85.85, ओबीसी को 82.72, एससी को 75.78 और एसटी कैटेगरी को 57.20 मेरिट इंडेक्स तक बुलाया गया है। वहीं बायो में जनरल कैटेगरी को 80.45, ओबीसी को 77.78, एससी को 72.63 और एसटी को 53.26 मेरिट इंडेक्स तक बुलाया गया है।