-बीकॉम व बीएससी की एक दिन और बीउए की दो दिन चलेगी काउंसलिंग

BAREILLY: बीसीबी ने बीएससी मैथ्स व बायो, बीए और बीकॉम फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए नई कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस नई कट-ऑफ के अनुसार बीकॉम और बीएससी की केवल एक दिन काउंसलिंग होगी तो बीए की काउंसलिंग दो दिनों तक चलेगी।

5 अगस्त को एडमिशन

बीकॉम में एडमिशन के लिए 5 अगस्त को ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 72.02 मेरिट इंडेक्स, एसी को 60.08 मेरिट इंडेक्स तक और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया है। वहीं इसी दिन वूमेन कोटे के तहत ओबीसी को 70.73, एससी को 50.09 और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया है। इस दिन डीएफ, पीएच, और एफएफ की भी काउंसलिंग होगी। इसके अलावा बीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए 5 अगस्त को जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 84.77, ओबीसी को 80.78, एससी को 71.78 और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इस दिन वूमेन कोटे के तहत भी एडमिशन होंगे। इसके तहत जनरल की सभी सीटें फुल हो गई हैं। ओबीसी को 76.34, एसी को 58.02 और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया है। इस दिन डीएफ, पीएच और एफएफ के भी एडमिशन होंगे। बीएससी बायो में एडमिशन के लिए 5 अगस्त को ओबीसी को 75.00, एससी को 67.49 और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसी दिन वूमेन कोटे के तहत ओबीसी को 73.66, एसी को 63.12, और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। डीएफ, पीएच और एफएफ के भी एडमिशन होंगे।

6 व 7 को एडमिशन

बीए में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 6 और 7 अगस्त को होगी। 6 अगस्त को जनरल को 74.95, ओबीसी को 70.78, एससी को 63.79 और एसटी को 50.47 मेरिट इंडेक्स तक बुलाया है। 7 अगस्त को वूमेन कोटे के तहत एडमिशन होंगे। इसके तहत जनरल को 67.55, ओबीसी को 69.75, एससी को 61.11 और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया है। इसी दिन डीएफ, पीएच और एफएफ के भी एडमिशन होंगे।