- मिनी बाईपास पर बीडीए इंजीनियर की शह पर हो रहा अवैध निर्माण

>BAREILLY: बीडीए ने अभी तक बिना नक्शा अप्रूव्ड कराए निर्माण हुए दिवाकर हॉस्पिटल की बिल्डिंग ढहाई भी नहीं है कि एक और बिल्डिंग बिना बिना नक्शे मिनी बाईपास के पास बनाई जा रही है। सरकारी डॉक्टर का निजी अस्पताल मिनी बाईपास पर खड़ा किया जा रहा है। आरोप है कि इस अस्पताल का न तो ले आउट पास है और न ही नक्शे का कोई नामोनिशान है।

सरकारी डॉक्टर बना रहे अस्पताल

जिला बदायूं के बिनावर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक डॉक्टर का अवैध निर्माण मिनी बाईपास पर हो रहा है। फ‌र्स्ट फ्लोर तैयार हो गया है। वहीं इसमें रैंप बनाकर अंडर ग्राउंड काम रातों रात चल रहा है। जिसमें मानकों की अनदेखी की जा रही है। बीडीए इस रोड पर कुछ दिन पहले दिवाकर अस्पताल को गिराने गया था लेकिन उसे बन रहा इतना बड़ा अवैध निर्माण नहीं ि1दखा।

चार खंभा पर चल रहा निर्माण

वहीं संजय नगर स्थित चार खंभा रोड पर 200 वर्ग मीटर से अधिक भूमि पर व्यवसाय के लिए एंपायर खड़ा हो रहा है। इसका भी नक्शा पास नहीं है। रातोंरात काम चल रहा है। संबंधित इंजीनियर के पास शिकायत भी पहुंची लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि इंजीनियर की टीम ने काम रुकवाने की बात कहकर अपना बचाव जरूर कर रहे हैं।