-आईजी, एसएसपी व एसपीओ से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की

BAREILLY: एसआरएमएस में मेडिकल स्टूडेंट अनन्या सुसाइड केस में फ्राइडे को अनन्या के पिता अनादि बरेली पहुंचे। उन्होंने आईजी, एसएसपी व एसपीओ से मुलाकात केस से जुड़ी सवालों की लंबी लिस्ट पुलिस को सौंपकर जवाब मांगा है। पिता ने अपने सवालों में कॉलेज प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए हैं। अनन्या के पिता ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर कॉलेज में जाकर अनन्या के रूम को देखा, उन्होंने अनन्या के दोनों रूम पार्टनर से भी बात की। अनन्या के पिता ने पुलिस ने क्राइम सीन के फोटोग्राफ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, रिवाइज एफआईआर की कॉपी व अन्य डॉक्यूमेंट भी मांगे हैं। आईजी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि सीओ की निगरानी में टीम जांच करेगी और मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अनन्या के पिता के सवाल

-पीएम रिपोर्ट में पोस्टमार्टम का टाइम मेंशन नहीं है

-बच्ची को कॉलेज और हॉस्टल में अकेला छोड़ दिया गया

-कौन जानता था कि कॉरिडोर और हॉस्टल में बेटी के साथ क्या होने वाला है

-वार्डन की हॉस्टल में प्रेजेंट, उसकी ड्यूटी और रात में रूडली बात करना

-क्या कोई भी गर्ल हॉस्टल में बिना नोटिस एंटर कर सकती है

-जब उसका दर्द था तो उसे अकेला क्यों छोड़ दिया गया

-कॉलेज अथॉरिटी ने उन्हें इनफार्म क्यों नहीं किया

-कॉलेज प्रशासन ने न्यूजपेपर्स को अनन्या की उम्र से जुड़ी जानकारी क्यों दी

-जब हम वहां पहुंचे तो रूम सील्ड नहीं था

-इस तरह के इंसीडेंट प्रति वर्ष होते हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन अलर्ट नहीं हो रहा

-आया का क्या रोल है

-उसका रोज यूज होने वाला चश्मा कहां है

-उनकी पत्‍‌नी ने हॉस्टल वार्डन से बात की थी, तो वार्डन ने अनन्या को काफी अच्छा बताया था तो फिर अचानक ऐसा क्या हो गया

-यदि आपने क्राइम सीन देखा है तो पुलिस उन्हें भी दिखाए।

-अनन्या ने सुसाइड किया तो स्टूल बेड के पास होना चाहिए था जबकि स्टूल दूर दीवार के किनारे रखा था

-बेड सीट पर कोई भी सिकुड़न नहीं थी, बेड सीट भी न्यू थी

-जब बेटी परेशान थी तो किसी ने ध्यान क्यों नहीं दिया, उसकी रूममेट्स ने इस बारे में किसी को क्यों नहीं बताया

-सभी केसेज की तरह अनन्या केस में भी सुसाइड नोट नहीं मिला

-कॉलेज, पुलिस स्टेशन से मात्र 4 किमी है और पुलिस 10 मिनट में पहुंच जाती है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले डोर क्यों ओपन कर दिया जाता है

-बार-बार हैंगिंग के केस आते हैं और सभी में सुबूतों से छेड़छाड़ की जाती है

-जब कुंडी टूटी नहीं है तो गेट कैसे ओपन हो गया