- पीने के पानी की भी है समस्या

BAREILLY:

भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट ही गायब है। एक भी टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए टॉयलेट था, लेकिन एक वर्ष पहले पीलीभीत ट्रैक के निर्माण के दौरान उसे तोड़ दिया गया। जिसके बाद दोबारा टॉयलेट का नहीं बनाया गया। जबकि, भोजीपुरा स्टेशन से रोजाना 3 हजार से अधिक यात्री जाते-आते हैं।

एक वर्ष से झेल रहे परेशानी

भोजीपुरा के पवन गुप्ता ने बताया कि वेटिंग हॉल हमेशा बंद रहता है। जिसकी वजह से समस्याएं और बढ़ गई हैं। खासकर महिला यात्रियों को लिए बहुत समस्या है। टॉयलेट की मांग को लेकर यात्रियों ने कई बार एसएस से शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। टॉयलेट के अलावा यात्री पीने के पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं। वाटर बूथ पर गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। वहीं कुछ वाटर बूथ से नल के टैप ही गायब है। जिसके चलते यात्रियों को महंगे दाम में पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।

यात्रियों के लिए कोई टॉयलेट नहीं है। जिसके कारण काफी प्रॉब्लम्स होती है।

शेर अली कादरी, यात्री

टिकट में हम पर लोग टैक्स भी देते हैं। ऐसे में टॉयलेट का न होना गलत है।

पोशाकी लाल, यात्री