-फौजी के पिता ने थर्सडे आईजी से की शिकायत, एफआईआर दर्ज

>BAREILLY: कैंट थाना में गत 23 जून को मिलिट्री बैंड में तैनात जवान की संदिग्ध परिस्थिति मौत के मामले में पुलिस ने आईजी के निर्देश पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं आईजी ने जवान के पिता की शिकायत पर कैंट पुलिस को पूरे मामले को रिक्रिएट करने का भी निर्देश दिया है। ताकि हकीकत सामने आ सके। वहीं किसी ने जवान के पिता को एसएचओ कैंट बनकर फोन किया तो उन्होंने इसकी शिकायत कैंट पुलिस से की है।

23 जून को मिली थी लाश

गत 23 जून को विजोटा वास नाम के जवान की डेडबॉडी बैरक के टायलेट में रोशनदान से रस्सी का फंदा लगी हुई मिली थी। तब इसे आत्महत्या माना जा रहा था। पिता वेखवूत्सो का आरोप है कि उन्हें 23 जून को बेटे की मौत की सूचना मिली थी। 24 जून को वह परिवार के साथ बरेली पहुंचे। उन्हें सबसे पहले लाश देखने वाले अजय से भी बात करने नहीं दी गई। बेटे की मौत की सूचना कर्नल ने उन्हें दी। उन्होंने कहा था कि जब तक वह नहीं पहुंच जाएं तब तक उनके बेटे का पोस्टमार्टम न किया जाए लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पोस्टमार्टम किया जा चुका था। जिससे साफ है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उनका कहना है कि उनके बेटे को कोई दिक्कत नहीं थी।