बरेली (ब्यूरो)। इस फेस्टिव सीजन के मौके पर अगर आपने अपनी पंसदीदा कार पहले से बुक नहीं कराई है तो हो सकता है कि शुभ मुर्हूत पर खरीदने शोरूम जाने पर आपको कार नहीं मिल पाएगी। इसकी वजह बड़ी कार निर्माता कंपनियां शोरूम तक कार नहीं पहुंचा पा रही है। जबकि कार खरीदने को लेकर ऑटोमोबाइल मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। ग्राहक कार खरीदने के लिए बुकिंग करा रहे हैं लेकिन कार पाने के लिए उन्हें लंबा वेट करना पड़ रहा है। आलम यह है कि ग्राहकों को दो महीने से एक साल तक की वेटिंग दी जा रही है।

प्रोडक्शन में कमी
फेस्टिव सीजन की शुरूआत में ही कारों के प्रोडक्शन में आई कमी ने डीलरों की चिंता बढ़ा दी है। डीलरों के पास कार की इंवेंटरी मात्र दो से तीन दिन की बची है जो इस फाइनेंशियल इयर में न्यूनतम है। कुल मिलाकर पांच लाख से ज्यादा कारों की बुकिंग पेंडिंग है। इसमें दो लाख से ज्यादा कार मारुति-सुजुकी के पास पेंडिंग है। सेमीकंडक्टर और अन्य कंपोनेंट की किल्लत के चलते कार निर्माता पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं और इसका असर उनके प्रोडक्शन पर दिखाई दे रहा है। सितंबर-अक्टूबर में मारुति, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, टोयोटो जैसे प्रमुख कार निर्माता कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। करों में अलग-अलग मॉडल और ब्रांड में 2 से 3 महीने तक की वेंटिंग चल रही है। इसके अलावा सीएनजी कार के लिए ग्राहकों को सालभर तक इंतजार करना पड़ रहा है।

कम बाजार हिस्सेदारी वाली कंपनियों को फायदा
मारुति और हुंडई जैसी कंपनियों का प्रोडक्शन घटने से कम बाजार हिस्सेदारी वाली कंपनियों को फायदा हो रहा है। ऐसे में यह कंपनियां फेस्टिव सीजन में छूट का ऐलान कर मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं। फॉक्सवैगन, निसान, रेनो, किआ आदि कंपनियां कस्टूमर्स को अपनी ओर खींचने में लगी हुई हैं।

सीएनजी कारों पर एक साल तक वेटिंग
लगातार महंगे हो रहे पेट्रो प्रोडक्ट के चलते सीएनजी किट युक्त कारों की डिमांड बढ़ी है। इसका क्रेज इस कदर है कि पब्लिक बेस से लेकर टॉप मॉडल कारों को खरीदने को राजी है। लेकिन कंपनियों का प्रोडक्शन कम होने के चलते सीएनजी कार के लिए 9 माह से लेकर 12 माह तक वेट करना पड़ रहा है। हालांकि कंपनियां डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन कम करते हुए इलेक्ट्रिक कार बनाने पर ध्यान दे रही हैं।

यह कार मौजूद
आई-20
आई-10
सेंट्रो
अर्टिगा
स्विफ्ट
ऑल्टो
ईको
एस्प्रेसो

इन कारों पर वेटिंग
वेन्यू - 3 से 8 माह
क्रेटा - 9 से 12 माह
वरना - 3 से 5 माह
ब्रीजा - 2 से 4 माह
डिजायर - 3 से 4 माह
वैगनआर - 2 से 3 माह
सिलेरियो - 2 से 5 माह

फेस्टिव सीजन में कार की डिमांड हाई है। लेकिन हमारे लिए समस्या सप्लाई की हो गई है। चिप की किल्लत दूर नहीं हुई तो वेटिंग पीरियड ज्यादा बढ़ सकता है। - सचिन भसीन, सचिन हुंडई

मार्केट में उछाल है। वेडिंग सीजन नजदीक है और लोग पहले ही बुकिंग करा रहे हैंै। ग्राहक भी सिचुएशन को समझ रहे हैं। नवंबर के सेकंड हाफ तक सप्लाई पूरी तरह ठीक हो जाएगी। - अजय अग्रवाल, कोरल मोटर्स

दो से तीन दिन की इंवेंटरी ही बची है। डिमांड के अनुरूप सप्लाई नहीं हो रही। ग्राहक बुकिंग करा रहे हैं, उन्हें डिलीवरी नहीं मिलने से थोड़ा निराश होना पड़ रहा है। - वरदान अग्रवाल, कविशा मोटर्स

फेस्टिव सीजन में कारों की डिमांड बनी हुई है। बिजनेस में अच्छा रिजल्ट आ रहा है। कुछ खास मॉडल की डिमांड ज्यादा है। सप्लाई ठीक होने पर वेटिंग भी जल्द खत्म हो जाएगी। - अमित अग्रवाल, ईटरनिटी मोटर्स