17 अप्रैल तक काउंसलिंग

सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10 और 12 के एग्जाम्स मार्च में होंगे। दोनों के एग्जाम्स 1 मार्च से शुरू होंगे। क्लास 10 के एग्जाम्स 19 मार्च तक कंडक्ट किए जाऐंगे तो क्लास 12 के एग्जाम्स 17 अप्रैल तक। एग्जाम्स के प्रेशर को देखते हुए बोर्ड ने अपनी एनुअली साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सर्विस सैटरडे से स्टार्ट कर दी है। यह सर्विस 17 अप्रैल तक वर्किंग में रहेगी। यह पूरी कवायद एग्जाम स्ट्रेस को हल्का करने के लिए है, जिससे स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की घबराहट कम हो सके।

59 एक्सपट्र्स की टीम तैयार

साइकोलॉजिकल काउंसलिंग के लिए बोर्ड ने 59 एक्सपट्र्स की टीम लगा रखी है। ये ट्रेंड काउंसलर्स बोर्ड के एफिलिटेड स्कूल्स के प्रिंसिपल्स हैं। इनमें साइकोलॉजिस्ट भी शामिल हैं। इनमें से 49 इंडियन कॉल्स को अटेंड करेंगे, जबकि बाकी देश के बाहर के। इसके लिए बोर्ड ने सेंट्रलाइज्ड टॉल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। 1800118004 पर कॉल कर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स टेली काउंसलिंग करा सकते हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने ऑनलाइन काउंसलिंग की भी व्यवस्था की है। इसके लिए बोर्ड ने दो ईमेल एड्रेस जारी किए हैं। कोई भी directoracd.cbse@nic.in और mcsharma2007@rediffmail.com पर अपनी क्वेरीज भेज सकता है। ईमेल सर्विस के द्वारा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स चेयरमैन, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस और एकेडमिक, रिसर्च, ट्रेनिंग व इनोवेशन के प्रोफेसर और डायरेक्टर से डायरेक्ट इंट्रैक्ट कर सकते हैं। ईमेल के जरिए ही उन्हें आंसर दिए जाएंगे। बोर्ड की हेल्पलाइन सर्विस के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन वेबसाइट www.cbse.nic.in से ले सकते हैं।

पब्लिश होंगी क्वेरीज

साइकोलॉजिकल काउंसलिंग के क्रम में बोर्ड ने इस बार से नई पहल शुरू की है। सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा के अनुसार इस बार से नेशनल न्यूजपेपर्स के माध्यम से भी स्टूडेंट्स की क्वेरीज के आंसर दिए जाएंगे। उनके अनुसार इसके लिए कुछ हिंदी और इंग्लिश न्यूजपेपर्स के साथ टाईअप किया गया है। वीकली क्वेश्चन-आंसर्स कॉलम शुरू किया जाएगा। सीबीएसई के एक्सपट्र्स की टीम कॉलम के जरिए पूछे गए क्वेश्चंस के आंसर देंगे। क्वेश्चंस और उनके आंसर्स को न्यूजपेपर्स में पŽिलश किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को लाभ पहुंच सके।