किसानों के दाखिल खारिज बनाने में देरी पर डीएम से की कंप्लेन

डीएम ने शिकायत मिलने पर एडीएम ई को कार्रवाई के लिए लिखा

<किसानों के दाखिल खारिज बनाने में देरी पर डीएम से की कंप्लेन

डीएम ने शिकायत मिलने पर एडीएम ई को कार्रवाई के लिए लिखा

BAREILLY: BAREILLY: तहसीलदार व नायब तहसीलदार किसानों के जमीन के दाखिल खारिज बनाने में बेवजह देरी कर रहे हैं, जिसकी वजह से किसानों को जमीन का बैनामा कराने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे कई किसानों की शिकायतें केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार के पास पहुंची हैं। केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए डीएम पिंकी जोवेल को लेटर लिखा है। केन्द्रीय मंत्री ने बैनामा करा चुके लोगों को रेंडमली बुलाकर उनके पूछताछ करने और भ्रष्टाचार में लिप्त तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम से कहा है। डीएम ने एडीएम ई को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

साक्ष्य के अभ्ाव में रद

केन्द्रीय मंत्री ने डीएम को लिखे अपने लेटर में बताया है कि बैनामा होने के बाद रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार की ओर से खतौनी की नकल व शपथ पत्र को बैनामे की कॉपी सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पास दाखिल खारिज के लिए भेजा जाता है। इस प्रोसेस को फ्भ् से ब्0 दिन में पूरा करना होता है। लेकिन तहसीलदार व नायब तहसीलदार पूरे दस्तावेज पूरे होने के बावजूद दाखिल खारिज नहीं बनाते हैं। साथ ही साक्ष्य के अभाव में निरस्त कर इसकी रिपोर्ट लिखकर भेज देते हैं। यही नहीं बाद में दोबारा प्रार्थना पत्र लेकर उन्हीं कागजों पर दाखिल खारिज कर दिया जाता है।